ATM Diesel Van: जब कभी आप एटीएम का नाम सुनते हैं तो आपकी मानसिकता के अनुसार आप सिर्फ रुपयों पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। लेकिन अब आपको आपकी मानसिकता को बदलना होगा क्योंकि एटीएम पर अब रुपयों के साथ-साथ डीजल और इथेनॉल भी मिलेगा। जी हां अब आपको अपने नजदीकी शहरों में चलती फिरती डीज़ल एटीएम वेन दिखाई देने लगेगी। यह वैन आपके घर पर आकर आपको डीज़ल देगी।
निकाल सकेंगे डीजल और इथेनॉल
वर्तमान में यह वैन सिर्फ डीजल और इथेनॉल के लिए बनाई गई है। आपकी गाड़ी में यदि रास्ते में डीजल खत्म हो जाता है तो आप ऑनलाइन फील्ड की डिमांड कर इस गाड़ी को कुछ ही मिनटों में अपने पास बुलाकर अपनी गाड़ी को रिफ्यूल कर सकते हैं।
सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन मुहैया करवाएगा वेन
एक नया आइडिया परभणी डीजल एटीएम वैन के निर्माण का मुख्य उद्देश्य मिलावटी डीजल और फ्यूल की चोरी से निजात पाना था। यह डीजल एटीएम मुख्य रूप से ट्रांसपोर्टर्स के लिए लाभदायक सिद्ध होने वाला है क्योंकि इसका सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन मुहैया करा दिया जाता है। इस सुविधा के माध्यम से पूरी तरह से प्योर फ्यूल की सप्लाई ग्राहकों को दी जाएगी।
6000 लीटर की होगी डीजल कैपेसिटी
अभी तक डीजल एटीम वैन की मात्र 280 यूनिट्स ही मैन्युफैक्चर हो पाई है, जो जम्मू कश्मीर से लेकर तमिलनाडु के आखिरी छोर तक कार्यरत है। यह डीजल एटीएम वैन 1,000 लीटर से लेकर 2,000 लीटर तक का स्टोरेज आसानी से कर सकती है वही इसमें 6,000 लीटर कैपेसिटी का ट्रक भी अवेलेबल कराया गया है।
डीजल ट्रांसपोर्ट के लिए होगा बेहतर
यदि आप डीजल एटीएम सेव फ्यूल खरीदते हैं तो आपको फ्यूल पंप पर चल रही रेटों के अनुसार ही फ्यूल दिया जाएगा यानी कि इसमें आपको किसी भी तरह का एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना है। भारत में ऐसे कई इलाके हैं,जहां कई दूरी तक पेट्रोल पंप नहीं है उन क्षेत्रों में यह डीजल एटीएम एक वरदान के रूप में कार्य करेगा।