बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वीइकल निर्माता कंपनी Ather Energy ने महज 55 महीने या आसान शब्दों में कहें तो 4 सालों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स तैयार कर दी है। कम्पनी की होसुर स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में एक लाख स्कूटर तैयार कर ली है और ऑटोमोबाइल सेक्टर में यह एक बड़ा कीर्तिमान माना जाता है।
कैसा रहा Ather Energy का अब तक का सफर –
बता दें कि इलेक्ट्रिक वीइकल निर्माता Ather Energy, Hero Motocorp के सहयोग से वर्ष 2018 मे अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 भारतीय बाजार मे लॉन्च किया था। फिर उसके बाद वर्ष 2020 मे 450X लॉन्च किया। उसके बाद अब बाजार में सबसे लेटेस्ट माॅडल 450X Gen 3 उपलब्ध है, जो कि 2022 मे लॉन्च हुआ था। साथ ही बाजार में Ather 450 plus Gen 3 भी उपलब्ध है।
कहां बनाया गया यह रिकार्ड –
Hero Motocorp के सपोर्ट से Ather Energy ने तमिलनाडु के होसुर मे अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया था। इसकी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 1 लाख यूनिट्स की है। साथ ही तमिलनाडु सरकार द्वारा EV नीति के अंतर्गत कई योजनाओं का फायदा भी मिला है। हाल ही Ather ने इसी प्लांट में 1 लाख वीं यूनिट तैयार की है।
क्या लक्ष्य है कम्पनी का आने वाले समय में –
Ather Energy द्वारा पूरे देश में ग्राहको को चार्जिंग सुविधा देने के लिए Ather Grid द्वारा फास्ट चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। अकेले महाराष्ट्र राज्य में कम्पनी ने लगभग 60 ईवी स्टेशन भी तैयार किए है। वर्तमान में Ather Energy के देशभर में 38 शहरों में कुल 350 चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध है और कम्पनी का लक्ष्य है कि आने वाले 3 सालों में यह आकड़ा 5 हजार से ज्यादा होने वाला है।