Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X Gen 3 के लिए AtherStack सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद कम्पनी अपने पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X Gen 2 के भी यह सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने वाला है। अगले हफ्ते से 450X Gen 2 के लिए यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कम्पनी के फाउंडर और सीईओ ने जारी की आधिकारिक घोषणा –
Ather Energy के फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता का कहना है कि अगले सप्ताह के अंत से पहले 450X Gen 2 के लिए AtherStack 5.0 का अपडेट जारी किया जाएगा। Ola के MoveOS की तरह AtherStack, Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए सॉफ्टवेयर है।
7 जनवरी को हुआ था लॉन्च
बता दें कि इसी साल 7 जनवरी को कम्पनी ने AtherStack 5.0 लॉन्च किया था। इसके बाद से ही लगभग 80 प्रतिशत Gen 3 के ग्राहको ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस सॉफ्टवेयर पर अपग्रेड कर लिया है। साथ ही तरुण मेहता का दावा है कि 450X Gen 2 के 100 प्रतिशत ग्राहको को यह अपडेट मिलेगा।
इन नए फीचर्स से लैस है AtherStack 5.0 –
AtherStack 5.0 मे कई सारे नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जिनमे सबसे बड़ा फीचर AutoHold फंक्शन है। AutoHold फीचर के माध्यम से ग्राहको को बिना लगातार ब्रेक दबाये स्कूटर को ढलान वाले रोड पर भी स्थिर रखने मे सहायता मिलती है। इसके अलावा Ather ने इस OS मे UI को पूरी तरह से बदल दिया। साथ ही एक और नया फीचर जोड़ा है, जिसके माध्यम से अलग अलग मोड में स्कूटर द्वारा उपयोग किए गए पावर की जानकारी ग्राहक को मिल जाती है।