Aston Martin प्रीमियम और टॉप एंड स्पोर्ट्स कारों के लिए जाने जाती है। यह कम्पनी अपनी सभी कारों के लिमिटेड माॅडल का ही प्रोडक्शन करती है। बीते दिनों Aston Martin ने DBS 770 Ultimate का लेटेस्ट माॅडल बाजारों में लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद इस कार की बुकिंग भी पूरी हो चुकी है, अब गर्मियों में कम्पनी डिलेवरी करने वाली है। आज हम आपको इसी कार से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं, कृपया अंत तक पढ़ें।
Aston Martin DBS 770 Ultimate मे होगा पावरफुल पावरट्रेन
स्पोर्ट्स कार होने के कारण कम्पनी ने इसमें अब तक का सबसे तगड़ा V12 इंजन, क्वाड-कैम 5.2 लीटर इंजन मिलता है, जो कि 769hp की पावर के साथ 900Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। साथ ही ट्रांसमिशन के लिए इस स्पोर्ट्स कार मे 8-स्पीड ZF गियरबॉक्स मिलता है। 340kmph की टॉप स्पीड के साथ यह कार महज़ 3.2 सेकंड मे 0 से 100kmph की स्पीड पर पहुच सकती है।
ऎसा है DBS 770 Ultimate का एक्सटीरीयर
Aston Martin DBS 707 की तुलना में लेटेस्ट माॅडल मे डिजाइन मे काफी बदलाव किया गया है। कार में पावरफुल इंजन का प्रयोग किया गया है, जिसकी कूलिंग के लिए इस कार के एयर वेंट्स मे काफी अपग्रेड किया गया है। साथ ही इस कार मे कार्बनफाइबर से बने पार्ट्स, बीस्पोक डिफ्यूज़र और 21 इंच के व्हील्स जैसे बदलाव मिलते हैं।
पिछले साल वाले माॅडल की तुलना में ये बदला
इस मॉडल मे ड्राइविंग एक्सपीरियंस के मामले में काफी अन्तर होगा, क्योंकि इस मॉडल मे नया सॉलिड-माउंटेड स्टीयरिंग मिलता है। साथ ही टफनेस मे काफी अपग्रेड हुआ, फ्रंट टफनेस 25 प्रतिशत एवं रियर टफनेस 3 प्रतिशत बड़ी है।