Ampere Magnus EX Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड के चलते ऐसी कई कंपनियां है जो नए सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजारों में लॉन्च कर रही हैं जहां मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ampere ने भारतीय बाजारों में सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर की रेंज के साथ अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Magnus EX लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने आकर्षक डिजाइन और एक बड़े स्पेस के साथ बनाया है जिसमें आप आसानी से कोई भी भारी सामान रख सकते हैं। इस खबर में हम Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में जानेंगे।
Ampere Magnus EX का स्पीड और मोटर
Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.2kW मोटर द्वारा संचालित है जिसकी मदद से यहां 55 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड लेने में सक्षम हैं एवं आप आसानी से इसे कई मोड में चला सकते हैं जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइटिंग बेहतर अनुभव देगी। पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर की सहायता से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 सेकंड में 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकता है जो दो राइडिंग मोड इको और क्रूज़ मैं उपलब्ध है।
Ampere Magnus EX रेंज, बैटरी और चार्जिंग
एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ Ampere Magnus EX 60V, 30Ah लिथियम-आयन बैटरी को लगाया गया है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 100 किलोमीटर और क्रूज मोड में 121 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। इस बैटरी को 5 amp सॉकेट के माध्यम से पूरी तरह से चार्ज होने में 5-6 घंटे लगते हैं।
₹81900 की कीमत में उपलब्ध
Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजारों में ₹81900 की कीमत के साथ उपलब्ध हैं जिसे ग्राहक सिंगल वेरिएंट में खरीद सकते हैं। साथ ही यदि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोन में फाइनेंस करवाना चाहते हैं तो कंपनी द्वारा मात्र ₹2359 की ईएमआई फैसिलिटी से इस स्कूटर की फाइनेंस सुविधा उपलब्ध करवाई हुई है।