वर्ष 2023 में फरवरी महीना आ चुका है जहां कई कार कंपनियां अपनी पुरानी प्रसिद्ध कारों को बाजारों में लॉन्च कर रही है जहां टाटा की 10 लाख के अंदर आने वाली सबसे चर्चित कार Altroz का स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च करने वाली है जिसे संभावित तौर पर फरवरी 2023 में लांच किया जा सकता है। हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने Tata Altroz Racer का खुलासा किया था।
दमदार इंजन विकल्प के साथ होगी लॉन्च
Tata की Altroz Racer का पावरट्रेन पहले की समान ही होगा लेकिन इसमें पहले की तुलना में अधिक पावर जनरेट होगी । इसमें तीन सिलेंडर वाला 1.2 लीटर ट्रर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह अब 120hp की पावर के साथ 170Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगा, जो कि iTurbo के मुकाबले 10hp और 30Nm का अपग्रेड है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 6 मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेंगे जिसमें कंपनी आने वाले समय में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी खुलासा कर सकती हैं।
Altroz का डिजाइन और फीचर्स हुआ अपग्रेड
Tata Altroz की एक्सटीरियर डिजाइन Altroz के समान ही होने वाली है। हालांकि इसमें पहले की तुलना में अधिक स्पोर्टी लुक दिया जाएगा जिससे अल्टरोज कम बजट रेंज के अंदर भी अन्य बड़ी कारों को टक्कर देने में सक्षम होगी। वॉइस से कंट्रोल होने वाला सनरूफ भी इस बार अल्ट्रोज में शामिल होगा। साथ ही बाहरी डिजाइन पर दो सफेद पट्टियां के साथ रेसिंग का बैज मिलता है, जो इसके स्पोर्टी लुक को दर्शाता है।
Tata Altroz Racer की कीमत
Altroz को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था जहां i20 N Line के साथ यह कार्य प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखेगी जहां यदि कीमत की बात करें तो अल्टरोज रेसर 10 लाख से कम कीमत में लांच होगी। वही i20 N Line की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से 12.10 लाख रुपये तक है और Altroz Racer की कीमत भी लगभग इसके बराबर ही होने वाली है ।