Bajaj platina 110 ABS : वर्तमान समय में कार की तरह बाइक्स में भी सेफ्टी फीचर्स आने लगे हैं। अब कम बजट वाली बाइक्स में भी एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा रहा है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे जो आपको आकर्षक डिज़ाइन के साथ ही सेफ्टी के लिए एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं। हम बात कर रहे हैं Bajaj platina 110 ABS बाइक के बारे में इसमें कंपनी दमदार इंजन और माइलेज उपलब्ध कराती हैं। युवा पीढ़ी खास कर इसे पसन्द करती हैं। यानि अगर बात की जाए तो यह युवा पीढी के दिल की धड़कन हैं।
अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं और आपके पास बजट की कमी है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नही है। हम आपके लिए जबरदस्त स्कीम लेकर आए है जिसके जरीए आप इसे काफी कम कीमत पर खरीदकर अपने घर ले जा सकते है। आइए इस आर्टिकल के जरीए पूरी कहानी को समझे!
Bajaj platina 110 ABS पर मिल रही फाइनेंस सुविधा
Bajaj platina को आप मात्र 7 हजार डाउन पेमेंट में घर ले जा सकते हैं। बाइक को खरीदने के लिए बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 76,819 रुपये का लोन ऑफर कर देगी। बाइक पर जो लोन मिलेगा वह 3 साल यानि 36 महिने की अवधि के लिए ही उपलब्ध होगा। वहीं इसे चुकाने के लिए आप हर महीनें 2,468 रुपये की मंथली EMI बैंक को दे सकते हैं।
Bajaj platina 110 ABS की इंजन क्वॉलिटी
Bajaj platina में आपको 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 8.60 bhp की अधिकतम पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा हुआ है। इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको ARAI द्वारा सर्टिफाइड 84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। प्लेटिना 110 ABS तीन आकर्षक रंगों- एबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू में आता है।