TAYOTA की सबसे पॉपुलर MPV TAYOTA INNOVA को नानी याद दिला देने वाली मारुति की इस 7 सीटर Maruti Ertiga हाल फिलहाल में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। बिक्री की बात करें तो यह सेवन सीटर एमपीवी सेगमेंट में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपी भी बन चुकी है। आइए जानते हैं इस Maruti Ertiga के फीचर्स लुक्स और इसकी कीमत के बारे में।
MARUTI ERTIGA SALES 2023:
हाल ही में ERTIGA ने INNOVA जैसी Tayota सुपर पॉपुलर 7-seater mpv को पछाड़ते हुए पहला नंबर हासिल किया पिछले महीने Maruti Ertiga की बुकिंग को लेकर भारी उछाल देखने को मिला जुलाई 2023 में Ertiga कुल 14352 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने सिर्फ 9694 यूनिट्स का था। साल दर साल इसमें 48 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Ertiga: किससे है मुकाबला
अर्टिगा के मुकाबले इंडियन मार्केट में Innova और carens जैसी गाड़ियां विकल्प में थी लेकिन कीमत कम होने के कारण अर्टिगा ने इस रेस में बाजी मार ली। बता दे कि पिछले साल इनोवा ने कुल 6900 यूनिट्स की बिक्री की थी लेकिन इस साल अर्टिगा के मुकाबले Innova ने सिर्फ 29% की बढ़ोतरी की है सबकी इसकी एक और प्रतिस्पर्धा वाली कार Kia carens ने पिछले साल जुलाई में 5978 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले इस साल 6002 यूनिट की बिक्री की है।
Ertiga: power & price
मारुति की सेवन सीटर एमपीवी में आपको 1.5 लीटर जेट पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिलता है जो आपको 130ps की पावर के साथ 136.8nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता देता है। इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स सिस्टम का ऑप्शन देखने को मिलता है। इसका सीएनजी मॉडल आपको 121.5 एमएम का टॉर्क जनरेट करने के साथ 26km/lt की लंबी माइलेज देता है। मारुति ने Maruti Ertiga शुरुआती कीमत 8.64 लाख रुपए से लेकर टॉप मॉडल की कीमत 13.08 लाख रुपए तक रखी है।