Lakhan Panwar

TAYOTA HYRYDER देगी 27km/l का धाकड़ माइलेज! लग्जरी फीचर्स और शानदार लुक्स के साथ जानो कीमत

Auto news, Auto News Hindi, Best selling suv, Hyryder, Hyryder waiting period, Letest auto news, Maruti Grand Vitara, Suv news, Tayota hyryder, Tayota hyryder features, Tayota hyryder milage, Tayota hyryder price, Tayota new car, Tayota urban cruiser hyryder

इंडियन मार्केट में Tayota की सबसे सस्ती और पॉपुलर हाइब्रिड कार Toyota Urban Cruiser Hyryder जिसने Maruti Grand Vitara को नानी याद दिला दी पिछले कुछ महीनों से भारी मांग के चलते इसका वेटिंग पीरियड 78 सप्ताह तक पहुंच गया था। लेकिन टायोटा ने ग्राहकों के सुविधा के लिए प्रोडक्शन को सुधारा और इसके वेटिंग पीरियड को काफी हद तक कम कर दिया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स लुक्स और कीमत के साथ इसका वेटिंग पीरियड कितना है।

Tayota hyryder: वेटिंग पीरियड

Tayota hyryder के लॉन्चिंग के बाद ही इसकी मांग तेजी से बढ़ी और इतनी मांग बढ़ने के कारण इसका वेटिंग पीरियड लगभग 78 से 80 हफ्तों तक चला गया लेकिन हाल ही में टोयोटा कार कंपनी ने इस चीज पर ध्यान देते हुए इसके प्रोडक्शन में सुधार किया और इसके वेटिंग पीरियड को लगभग आधा कर दिया है। आज की तारीख में इसका वेटिंग पीरियड लगभग 40 से 43 सप्ताह के बीच चल रहा है। अगर इसके माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट की बात करें तो उसका वेटिंग पीरियड और भी कम 30 से 35 सप्ताह तक ही रह गया है। कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर इसका वेटिंग पीरियड 9 से 10 महीने तक बताया जा रहा है। लेकिन ग्राहकों के पास इसकी डिलीवरी और जल्दी हो रही है।

Tayota hyryder: 27km/l का माइलेज & पावर

टायोटा की इस हाइब्रिड कार टोयोटा हाइराइडर में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। माइल्ड हाइब्रिड इंजन में आपको 102PS की पावर के साथ 137NM का मैक्सिमम टॉर्क और स्ट्रांग हाइब्रिड वैरीअंट में आपको 116PS की मैक्सिमम पावर देखने को मिलती है। इसके स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट में आपको E-CVT गियरबॉक्स और माइल्ड हाइब्रिड इंजन वाले वेरिएंट में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जाता है। इन सब कॉन्बिनेशन के साथ इस कार में आपको 27.97km/lt की शानदार माइलेज देखने को मिलती है।

Hyryder: फिचर्स & कीमत

10.86 लाख से शुरुआती कीमत से लेकर टॉप मॉडल की कीमत 19.99 लाख रुपए आने वाली इस गाड़ी में आपको लेटेस्ट सेफ्टी पिक्चर्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी ब्रेक सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम के साथ स्मार्ट फीचर्स जैसे 9 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग के साथ स्टेरिंग पर ज्यादातर कंट्रोल बटन मिल जाते हैं साथ में ड्यूल क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्ज के साथ पैनोरमिक सनरूफ जैसे लग्जरी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

Leave a Comment