मार्केट में एक आम आदमी कार खरीदने से पहले उसे कार की डिजाइन और कीमत से पहले उसके सुरक्षा फीचर्स को जांचता है। अगर एक आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर इतना जागरुक है।तो पूरे भारतवर्ष के एकमेव प्रधानमंत्री pm (Narendra Modi) की सुरक्षा के लिए कौन सी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है और वो कौन-कौन से फीचर्स सुरक्षा फीचर्स से लैस होती है। आईए जानते हैं इस खबर में।
Mercedes Maybach s650:
कुछ साल पहले जब रशिया के राष्ट्रपति ब्लामदीर पुतिन भारत दौरे पर आए थे। तब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उनका स्वागत करने के लिए पहली बार mercedes Maybach s650 में एंट्री ली थी। इसके बाद मोदी जी को इस गाड़ी के फीचर्स पसंद आ गए और उन्होंने पुरानी रेंज रोवर वॉग और टोयोटा लैंड क्रूजर की जगह इस गाड़ी को अपनी पहली गाड़ी के रूप में रख लिया। बता दे की mercedes Maybach s650 में आपको 10 अलग-अलग लेवल की सिक्योरिटी लेयर्स मिलती है जो की किसी भी अन्य सिक्योरिटी प्रोडक्शन कार की सबसे ऊंचे स्तर की आर्मड प्रोटेक्शन कार है।
RANGE ROVER HSE: यमराज
यहां एक चलता फिरता यमराज है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी भारत दौरे पर निकलते हैं तो इसी कार को अपनी सवारी बनाते हैं। इसमें आपको वीआईपी सुरक्षा में मिलने वाले सारे जरूरी गैजेट्स और अपने नीचे एक से ज्यादा बम विस्फोट को जेल सकती है। इसके ग्लास पर लगातार फायरिंग होने पर भी इसपर कोई असर दिखाई नहीं पड़ता। इस रेंज रोवर एचएसई में आपको 5 लीटर सुपरचार्ज v8 इंजन दिया गया है।
Bmw 7 series 760:
यह गाड़ी मर्सिडीज मेबेक से पहले प्रधानमंत्री जी की मुख्य कार्य हुआ करती थी। इसमें आपको गन फायरिंग से बचाव और बम ब्लास्ट में होने वाले नुकसान को कम करने के साथ साथ केमिकल अटैक से बचने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिया जाता था। इसमें 6lt टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलता है।
Scorpio 4X4:
भारत की सबसे पॉपुलर एसयूवी कार Mahindra Scorpio भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा बेड़े में शामिल है। हालांकि इसमें जरूरत के सामान जैसे गन, बुलेट प्रूफ जैकेट और सेफ्टी गैजेट्स के ट्रांसपोर्ट के लिए रखा गया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सुरक्षा बेड़े में और भी गाड़ियां शामिल है। लेकिन वह गाड़ियां मोदी जी के बाउंसर, सिक्योरिटी गार्ड और एसपीजी के कमांडो के लिए खरीदा गया है।