Tata saffari के बाद आने वाली टाटा की सबसे पॉपुलर Suv Tata harrier को कंपनी अब नए अंदाज में मार्केट में पेश करने वाली है। हाल ही में लेटेस्ट ऑटो एक्सपो मैं कंपनी ने इसमें कुछ खास बदलाव करते हुए और लेटेस्ट स्मार्ट फीचर्स के साथ इसे मार्केट में धमाकेदार पावर के साथ पेश करने की घोषणा कर दी है। साल के आखिरी या 2024 के शुरुआती महीनों में से नए अंदाज में मार्केट में उतार दिया जाएगा।
Tata harriar lounch soon:
साल 2023 के ऑटो एक्सपो में टाटा संस के अध्यक्ष चंद्रशेखरन ने Tata harrier को डिजाइन में बदलाव करने के साथ-साथ नए लुक और फीचर्स के साथ पेश करने का वादा किया है और इसके लिए उन्होंने कुछ महीनो का समय मांगा है।
डिजाइन में होगा चेंज:
Tata automobile के Tata harriar के अपडेटेड वर्जन में आपको लेटेस्ट वर्टिकल हेडलाइट और एलइडी डीआरएल के साथ लेटेस्ट फंक्शन वाले टर्न इंडिकेटर देखने को मिलेंगे। इस लेटेस्ट फेसलिफ्ट वर्जन में आपको फ्रंट ग्रील और फ्रंट और रियर लेटेस्ट बंपर सिगनेचर डिजाइन में देखने को मिलेंगे उसी के साथ 17 इंच के एलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट्स के साथ ही स्मार्ट टर्न इंडिकेटर देखने को मिलेंगे।
Tata harriar: इंटीरियर
इंटीरियर में आपको कुछ खास फीचर्स जैसे 10 इंच का डिजिटल फंक्शन टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। उसी के साथ में टाटा की sub-company जैगुआर में मिलने वाला गियर सिलेक्टर लीवर सिस्टम भी देखने को मिलता है और पावर विंडो और वेंटिलेटेड सीट्स के साथ स्टेरिंग पर ज्यादातर कंट्रोल बटन देखने को मिल जाते हैं।
Tata harriar: पावर
इसमें आपको दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन जैसे 2.0lt का टर्बो चार्जड डीजल इंजन के साथ 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का ऑप्शन देखने को मिलता है। 1.5 लीटर के टर्बो पैट्रोल इंजन में आपको 170ps की पावर के साथ 280nm का अधिकतम टॉर्क प्रोवाइड करने की क्षमता मिलती है। इसमें आपको 6-speed मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिलते हैं।
Tata harriar: कीमत
अभी के Tata harriar के वेरिएंट की कीमत 15.20 लाख रुपए की शुरुआती कीमत से टॉप मॉडल की कीमत 24.27 लाख रुपए तक जाती है। इसके आने वाले फेसलिफ्ट वेरिएंट की कीमत संभावित 15.50 लाख रुपए से लेकर टॉप मॉडल की कीमत 25 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाने की आशंका है बता दें कि अपकमिंग टाटा हैरियर सीधे MG HECTOR और SUV 300 5-सीटर जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली है।