एक अच्छी फैमिली कार के लिए कार का 7-seater होना बहुत जरूरी है। लेकिन सेवन सीटर कार की मार्केट में कीमत 20-22 लाख रुपए देखने को मिलती है वहीं पर रेनॉल्ट आपको मात्र 7 लाख रूपए में सेवन सीटर कार और 7+ अलग-अलग वैरीअंट में खरीदने का ऑप्शन देती है अगर आप भी एक सस्ती और 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली फैमिली कार लेना चाहते हो तो एक बार इसके फीचर्स पावर और कीमत पर जरूर नजर डालिए आइए जानते हैं इसके बारे में और डिटेल में
RENAULT TRIBER: फैमली कार
रेनॉल्ट ट्राइबर 8 अलग-अलग वैरीअंट RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे 4 अलग अलग ट्रिम लेवल के वेरिएंट में देखने को मिलती है। जिसकी शुरुआती कीमत आप को मार्केट में 6.33 लाख रुपए से लेकर 8.97 लाख रुपए तक टॉप मॉडल देखने को मिल जाती है। 7 सीटर होने के बावजूद इसमें आपको 20km/l का माइलेज देखने को मिलता है जो 7 सीटर के मुकाबले काफी ज्यादा है।
RENAULT TRIBER: इंजन
इस कर मैं आपको 1.0 लीटर का नेचरली एक्सेप्टेड पेट्रोल इंजन के साथ ऑप्शन में 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन आपको 100PS की पावर और 160NM का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है। इस 7 सीटर फैमिली कार में आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जैसे दोनों विकल्प देखने को मिल जाते हैं। 999CC के इंजन के साथ यह कार आपको 20km/l की माइलेज निकाल कर देती है।
TRIBER: वेरियंट और कीमत
TRIBER का सबसे सस्ता वेरिएंट RXE मैन्युअल पेट्रोल इंजन के साथ आपको सिर्फ 6.33 लाख रुपए में देखने को मिलता है।
इसके बाद इसका RXL वैरीअंट मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम और पेट्रोल इंजन के साथ 7.05 लाख रुपए के साथ में 20 किलोमीटर की माइलेज के साथ मिलता है
RXT वैरीअंट जोकि मैन्युअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल इंजन के साथ 20km/l की माइलेज देते हुए शोरूम पर सिर्फ 7.61 लाख रुपए में मिल सकता है।
ट्राइबर के टॉप वैरियंट RXZ EASY-R ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आपको 8.97 लाख रुपए में देखने को मिलता है जो आपको 18.2KM/L की माइलेज निकाल कर देता है।