भारतीय कार बाजार में सबसे सस्ती कार बनाने का खिताब Maruti Suzuki के नाम है। और हाल ही में Maruti Suzuki ने अपनी कुछ सस्ती गाड़ियों पर और भी डिस्काउंट देकर लोगों को उन्हें खरीदने पर मजबूर कर दिया है। इन गाड़ियों पर आपको 50 हजार से लेकर 70-80 हजार तक का डिस्काउंट ऑफर देखने को मिलेगा आइए जानते हैं इस ऑफर में मारुति ने कौन-कौन सी गाड़ियों को रखा है।
Maruti discounted car:
मारुति ने इस लिस्ट में एक माइक्रो एसयूवी, एक हैचबैक कार और एक सेडान को रखा है। जिसमें आपको मारुति इग्निस, मारुति बलेनो और सबसे पॉपुलर सेडान कारों में से एक मारुति सियाज पर भी डिस्काउंट दिया हे। जानते हैं किस कार पर कितना डिस्काउंट मिलने वाला है।
Maruti Suzuki baleno:
पिछले साल मारुति की सबसे पॉपुलर रही हैचबैक कार Maruti Baleno पर मारुति ने सीधा ₹30000 का कैश डिस्काउंट दे दिया है इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ सीएनजी वेरिएंट भी मिल जाता है। 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में इसकी कीमत आपको ₹661000 से लेकर इसके टॉप वैरियंट की कीमत ₹988000 देखने को मिलती है।
Maruti lgnis:
Maruti Wegon-R और Tata punch जैसी गाड़ियों को सीधा टक्कर देने वाली इस मारुति इग्निस पर आपको पूरे ₹64000 का बंपर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। और इसके मैन्युअल वेरिएंट खरीदने पर आपको पूरे ₹54000 का केस डिस्काउंट देखने को मिलेगा इसके बाद इसकी कीमत 5.84 लाख रुपए से लेकर टॉप वैरियंट की कीमत 8.16 लाख रुपए तक देखने को मिलेगी इसके लुक्स को लेकर लोगों में इसे Mini suv का नाम दिया है। दोनों डिस्काउंट आपको कैश डिस्काउंट के रूप में देखने को मिलेंगे।
Maruti ciaz:
मारुति की पॉपुलर सेडान Maruti ciaz में आपको पूरे ₹48000 का केस डिस्काउंट देखने को मिलेगा। इसमें आपको 1.5 लीटर का k15 स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल वाला इंजन जो आपको 103BHP की पावर जेनरेट करके देता है। जिसकी कीमत मार्केट में आपको 9.30 लाख रुपए से लेकर इसके टॉप वैरियंट की कीमत आपको 12.29 लाख रुपए तक देखने को मिलेगी।
अगर आप भी इन तीनों कारों में से किसी कार को खरीदने में रुचि रखते हो तो आपके पास वाले डीलरशिप पर मिलने वाले डिस्काउंट की जांच कर सकते हो संभावना है कि यह डिस्काउंट आपके नजदीकी शोरूम पर कम और ज्यादा भी हो सकता है।