भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिकल टू व्हीलर की मांग बढ़ती ही जा रही है मांगों को देखते हुए कंपनियां भी अपने नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करती जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी होती जा रही है इलेक्ट्रिकल स्कूटर की मौजूद रेंज में ओला इलेक्ट्रिक से लेकर हीरो मोटोकॉर्प तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक मौजूद हैं इनमे सबसे ज्यादा पॉपुलर Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं आइए इस आर्टिकल के जरिए स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जाने।
Okinawa R30 का बैटरी पैक
Okinawa R30 में आपको बेहतरीन बैटरी दी गई हैं इसमें आपको 1.25 KWH की डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इस बैटरी को घरों में मौजूद 5 एम्पीयर के आम सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। ओकिनावा रिमूवेबल बैटरी देती है। इसका फायदा यह है कि जिनके पास अपने घरों में बैटरी चार्ज करने के लिए अपनी पार्किंग में चार्जिंग पॉइंट नहीं हैं, वे बैटरी को स्कूटर से निकालर अपने घरों में ले जा सकते हैं और चार्ज कर सकते हैं। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में सिर्फ 4-5 घंटे लगते हैं।
Okinawa R30 की पॉवर और रेंज
इस स्कूटर में आपको 250watt का बीएलडीसी वाटरप्रूफ मोटर मिलता है जो 250watt का पीक पावर जेनरेट करता है। यह स्कूटर फुल चार्जिंग के बाद 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इस आरामदायक रेंज से स्कूटर के उपयोगकर्ता अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। स्कूटर की टॉप स्पीड 25KM/H है। इसलिए यह छोटे बच्चों और महिलाओं के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है।
Okinawa R30:शोरुम प्राइस
Okinawa R3 की शोरूम प्राइस 58,992 रुपये है। कंपनी इस स्कूटर की बैटरी और मोटर दोनों पर 3 साल की वारंटी देती है।