पिछले कुछ सालों में EV बाइक्स और कार की डिमांड में काफी ज्यादा उछाल आया है। शुरुआती दौर में इस सेगमेंट में सिर्फ जानी मानी प्रसिद्ध कंपनियां ही भाग ले रही थी लेकिन अब कुछ नई कंपनियों ने भी इस सेगमेंट में अपने एवी स्कूटर को पेश किया है। इस खबर में “EBLU” के द्वारा लांच किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने वाले हैं।
Eblu Feo: बैटरी
EBLU द्वारा लॉन्च इस EBLU FEO इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.52 KWH लिथियम आयन बैटरी पैकअप के साथ दिया गया है जिसे आप 2.7 वॉट के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जॉइंट किया गया है। इसमें मिलने वाली बैटरी पेकअप के साथ आप इसे अपने घर पर मिलने वाली बिजली की मदद से 5 घंटे 25 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। आप इसे 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ भगा सकते हैं।
Eblu Feo: डिजाइन
स्कूटर में आपको ड्राइविंग एक्सपीरियंस आरामदायक बनाने के लिए उसके फ्रंट टायर में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम और रियर टायर में ड्यूल ट्यूब ट्विन सौकर सिस्टम के साथ मिलते हैं जो की ड्राइवर को एक आरामदायक राइट प्रोवाइड करते हैं। ब्लू में इसमें 12.12 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए हैं। इसमें आपको 304.8mm फ्रंट और रियर व्हील देखने को मिलते हैं।
Eblu feo: फिचर्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फीचर्स के नाम पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमें आपको स्पीड, नोटिफिकेशन, पेट्रोल इंडिकेटर, सर्विस इंडिकेटर, रेंज इंडिकेटर, देखने को मिलेंगे। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इसमें आपको स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एलईडी टेललाइट्स, हेड लाइट, लो बैट्री इंडिकेटर जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Eblu feo: कीमत
कंपनी ने इस स्कूटर के इंट्रोडक्टरी कीमत 1.10 से लाख रूपए से लेकर इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपए तक रखने की घोषणा की है।