एसयूवी का मार्केट में क्रेज आने के बाद कम बजट में आने वाली माइक्रो एसयूवी की डिमांड भी आसमान छूने लगी है। ऐसे में माइक्रो एसयूवी की डिमांड बढ़ाने के बाद एक-एक कर सारी कर कंपनियों ने कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स के साथ माइक्रो एसयूवी को मार्केट में पेश किया है। साल 2023 में यह मार्केट काफी डिमांडिंग रहा है आइए जानते हैं टॉप 3 माइक्रो एसयूवी के बारे में।

TOP 3 MICRO SUV

इस लिस्ट में 1ST पर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कर कंपनी Maruti Suzuki की FRONX आई है। जिसने लंबे समय से 1ST नंबर पर आने वाली TATA PUNCH को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Tata punch आती है। क्योंकि लंबे समय से नंबर 1st पर आती थी। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर HYUNDAI की लेटेस्ट माइक्रो एसयूवी HYUNDAI EXTER आती है। जिसने बहुत कम समय में यह स्थान हासिल किया है।

MICRO SUV SALES 2023:

पिछले महीने जुलाई 2023 में पहले स्थान पर आने वाली MICRO SUV मारुति सुजुकी FRONX ने कुल 13220 यूनिट सेल्स की है। इसी के मुकाबले दूसरे नंबर पर आने वाली Tata punch ने जुलाई में कुल 12019 यूनिट की है कारण इसके सेफ्टी फीचर्स और अधिक बूट स्पेस होने के साथ-साथ इसमें आपको सीएनजी वेरिएंट भी देखने को मिलता है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Hyundai Exter ने कुल 7000 यूनिट्स की सेल्स की है। जुलाई महीने में इन तीनों टॉप 3 माइक्रो एसयूवी की टोटल सेल 32239 यूनिट रही है।

TOP 3 MICRO SUV PRICE:

TOP 3 MICRO SUV की लिस्ट में आने वाली पहली कार Maruti Suzuki Fronx की शुरुआती कीमत 7.47 लाख रुपए से लेकर इसके Top model की कीमत 13.14 लाख रुपए तक जाती है। Fronx मैं आपको 13 अलग अलग वेरिएंट(Delta CNG, Sigma CNG, Alpha Turbo, Alpha Turbo AT, Alpha Turbo DT, Alpha Turbo DT AT, Delta, Delta AMT, Delta Plus, Delta Plus AMT, Delta Plus Turbo, Sigma, Zeta Turbo) देखने को मिलता है। दूसरा नंबर हासिल करने वाली Tata punch की शुरुआती कीमत 6 लाख से लेकर टॉप मॉडल की प्राइस 10.10 लाख और सीएनजी वेरिएंट में शुरुआती कीमत 7.10 लाख से लेकर 9.68 लाख रुपए तक जाती है। वहीं पर 3rd नंबर आने वाली Hyundai की Hyundai Exter इंट्रोडक्टरी प्राइस 6 लाख से लेकर टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख तक जाती है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *