भारतीय ऑटो बाजार में सभी कंपनियां अपने नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती जा रही हैं। असल में ऐसे आपको अभी हाल ही में टीवीएस का एक नया स्कूटर मार्केट में धूम मचाने के लिए मिल रहा है. इस स्कूटर को बोलते ही आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं स्कूटर को आप मोबाइल के जरिए भी कनेक्ट कर सकते हो इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर का नाम TVS Jupiter ZX Drum हैं। आई स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में जाने।
TVS Jupiter ZX Drum के फीचर
TVS Jupiter ZX Drum में आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे इसमें ब्रेकिंग के लिए दोनों छोर पर 130mm ड्रम ब्रेक के साथ 12-इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसके इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टएक्सनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, कॉल और SMS अलर्ट की सुविधा से लैस है।
TVS Jupiter ZX Drum का दमदार इंजन और पावर
कंपनी ने बीएस-6 वाला 109.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन है। यहद इंजन 7,500 आरपीएम पर 8 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि एक लीटर पेट्रोल पर यह स्कूटर 64 किलोमीटर का माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
TVS Jupiter ZX Drum की कीमत
TVS Jupiter ZX Drum की शोरूम प्राइज ₹73,240 रखी गईं हैं। इस स्कूटर की क्लासिक वेरिएंट की कीमत ₹84,684 है. असल में होंडा एक्टिवा के बाद यह सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर यही हैं। कंपनी ने दो नए नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें पहला स्ट्रेट ब्लू और दूसरा ऑलिव गोल्ड है।