बजट सेगमेंट में फेसलिफ्ट कारों की लिस्ट में TATA NEXON, HYUNDAI CREATA और MARUTI BREEZA का नाम TOP पर आता है। लेकिन इस बार लॉन्च हुई MARUTI BREEZA ने बाकी कारों की हवा टाइट कर दी है। इस बार MARUTI BREEZA के कारण Hyundai creata और Tata Nexon जैसी गाड़ियों की बिक्री बहुत कम हो चुकी है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण MARUTI BREEZA की माइलेज है। लेकिन और भी कारण के बारे में हम इस खबर में आपको बताने वाले है। आइए जानते हैं।
MARUTI BREEZA: BEST SELLING CAR
पिछले दशकों से एसयूवी और कॉन्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट की मांग में भारी उछाल आया इस सेगमेंट में पिछले कुछ सालों से Tata Nexon, Tata Punch और Hyundai Creata जैसी गाड़ियों ने दबदबा बना रखा था लेकिन इस साल न्यू मारुति ब्रेजा ने रेंज रोवर के सिग्नेचर डिजाइन को कॉपी करते हुए बेहतर माइलेज और कम कीमत पर अपनी न्यू कार Matuti Breeza को लांच किया और Nexon, Punch और Creata जैसी गाड़ियों को पछाड़ते हुए TOP 10 बेस्ट सेलिंग कारों में से पहले नंबर का पायदान हासिल किया। पिछले महीने जुलाई 2023 में MARUTI BREEZA ने कुल 16543 यूनिट सेल्स की है।
PUNCH और NEXON क्यों पड़ी फीकी:
TATA ने PUNCH और NEXON का न्यू मॉडल लांच करने की घोषणा हाल ही में कुछ महीनों पहले की थी। इसी कारण टाटा पंच और नेक्सॉन के खरीददार इस समय पुराने मॉडलों से दूरी बना रहे हैं वहीं पर मारुति ब्रेजा ने गर्म लोहे पर हथोड़ा मारते हुए अपनी NEW MARUTI BREEZA को लेटेस्ट डिजाइन और कम कीमत पर लॉन्च कर के बाजी मार ले गई।
MARUTI BREEZA: POWER & PRICE
लॉन्च से पहले Maruti Breeza को Creata और Nexon जैसी गाड़ियों से कम आंका जा रहा था लेकिन बाजी मारते हुए मारुति ने लेटेस्ट डिजाइन और बेहतर माइलेज के साथ कम कीमत पर BREEZA को लांच किया ओर बाकी कार कंपनियों की नींद उड़ा दी इसमें आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन हाइब्रिड ऑप्शन से साथ देखने को मिलता है जो आपको 101BHP की पावर और 136NM टॉर्क प्रोवाइड करता हे। कॉन्पैक्ट एसयूवी होने के बावजूद इसमें आपको 25 km/lt का माइलेज देखने को मिलता है। इसके शुरुआती कीमत आपको 7.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) देखने को मिलती है।