शुरुआती दौर में 40-50 लाख में आने वाली एसयूवी को खरीदना लोगों का सपना रहता था लेकिन आज की तारीख में 10 से 15 लाख मैं भी मार्केट में आपको एसयूवी देखने को मिल जाती है। सस्ते होने के कारण मार्केट में इसकी डिमांड पिछले 10 सालों में बहुत तेजी से बढ़ी है आइए जानते हैं 2021 की टॉप 3 बजट एसयूवी के बारे में क्या खास है।
Maruti Suzuki Jimny suv: Power & Price
बजट एसयूवी की इस लिस्ट में सबसे टॉप पर मारुति की Maruti Suzuki Jimny है इसमें आपको 1.5lt नैचुरल एक्सपेरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो आपको 103.4BHP के अधिकतम पावर के साथ 134.2NM का अधिकतम टॉर्क प्रोवाइड करता है। इसमें आपको दोनों ऑप्शन जैसे 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स सिस्टम देखने को मिल जाता है इसकी शुरुआती कीमत ₹12.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से स्टार्ट होती है
Mahindra Thar: legendary suv
इंडिया के सबसे पॉपुलर एसयूवी Thar इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है जिसकी इंट्रोडक्टरी कीमत ₹10.55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कम कीमत पर मस्क्यूलर और बॉक्स डिजाइन होने के साथ-साथ इसमें एक पावरफुल इंजन देखने को मिलता है इसीलिए भारतीय कार बाजार में इस कार का आज तक कोई तोड़ नहीं आया है इसमें आपको 2×4 और 4×4 का ऑप्शन देखने को मिलता है।
Force Gurkha SUV:
लिस्ट में तीसरा नंबर फोर्स द्वारा लांच गोरखा का आता है इसमें आपको 2.6 लीटर का दमदार इंजन जो की 89.8BHP की अधिकतम पावर के साथ 250NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको 5-मैन्युअल गियरबॉक्स सिस्टम के साथ इसकी कीमत ₹15.10 लाख रुपये (एक-शोरूम) देखने को मिलती है।