पेट्रोल के बढ़ते दामों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट को बढ़ाने में बहुत खास भूमिका निभाई है। शुरुआती दौर में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना लोगों की मजबूरी थी लेकिन अब कंपनियों ने इनमे इतना इंप्रूवमेंट कर दिया कि लोग अब इन्हें शौक से खरीद रहे हैं। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 200km तक बिना रुके चल सकता हैं । TVS के एक ऐसे ही स्कूटर के बारे में आज हम इस खबर में बताने वाले हैं। जानिए इसकी फीचर्स, माइलेज और कीमत ।
TVS iQube ST: किलर फीचर्स और माइलेज
टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube ST में आपको स्मार्ट सिस्टम के साथ 17.78CM के डिजिटल टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और जायस्टिक कंट्रोल्ड स्मार्ट कंट्रोल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा लाइव व्हीकल ट्रेकिंग, जिओ अलर्ट फेसिंग अलर्ट, स्मार्ट नेवीगेशन सिस्टम जैसे दासू पिक्चर्स मिलते हैं। माइलेज की बात करें तो इसमें आपको इको मोड में 145km की रेंज और पावर मोड में 110km की रेंज देखने को मिलती है। इसमें आपको 4.56kwh का बैटरी पेकअप दिया गया है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 200km तक बिना रुके चलती है।
TVS iQube ST: कीमत और वेरिएंट
TVS द्वारा लॉन्च TVS iQube ST को कुछ महीनों पहले लांच किया गया था जिसको 50000 से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा है। स्कूटर ने लोगों के दिल पर राज किया है। इसकी कीमत ₹98564 (ऑन रोड) दिल्ली में देखने को मिलती है। इसमें आपको टॉप वैरिएंट की कीमत 1,08,690 रुपए देखने को मिलती है। हालांकि आप इसे ₹999 की रिजर्वेशन फीस देकर इसे अपने घर ला सकते हैं। कंपनी ने इसे iQube, iQube S, और iQube ST के साथ अलग-अलग वैरीअंट और कीमत पर लॉन्च किया है।