आज भारतीय कार बाजार में हर एक सेगमेंट में अलग-अलग कार कम्पनियों में भयंकर प्रतिस्पर्धा का माहौल है। एक विशेष सेगमेंट में अपनी कंपनी की कार को टॉप सेलिंग कार बनाने के लिए कंपनियां उसी कीमत पर अच्छे से अच्छे फीचर्स देने की कोशिश करती है। इस प्रतिस्पर्धा से कार निर्माता कंपनियों को फायदा हो या नुकसान लेकिन उपभोक्ताओं को 100% फायदा होता है। इसी प्रतिस्पर्धा में TOP पर आने के लिए टाटा ने Tata Altroj cng में ऐसे लग्जरी फीचर्स दे दिए हैं जिन्हें देखकर उपभोक्ताओं को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। उन्हीं फीचर्स के बारे में हम आपको इस खबर में बताने वाले।
SKY-VIEW SUNROOF SYSTEM:
टाटा ने अपनी इस TATA Altroz CNG वेरिएंट में बेस्ट SKY-VIEW SUNROOF SYSTEM दिया गया ही जिससे इसमें बैठने वाले को एक लग्जरी गाड़ी के फिल देने वाले हैं। टाटा कंपनी ने इस गाड़ी के इंटीरियर को भी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा Clasical और Morden लुक दे दिया है। इसके सिगनेचर डिजाइन से हटकर इसमें आपको लेटेस्ट एलईडी डीआरएस देखने को मिलते हैं।
ट्विन-सिलेंडर सिस्टम के साथ पेश New Altroz
बाकी कंपनियों के द्वारा इस सेगमेंट कि सीएनजी कारों में आपको सिंगल सिलेंडर सिस्टम देखने को मिलता है लेकिन टाटा ने इसमें बदलाव करते हुए आपको एक बड़े सीएनजी सिलेंडर के साथ दो अलग-अलग छोटे सिलेंडर का ऑप्शन भी दिया है। बता दे की इस गाड़ी में आपको 210 लीटर का बूट स्पेस मिलने वाला है। इसमें मिलने वाला 30 लीटर का CNG सिलेंडर इसके बूट फ्लोर के नीचे दिया गया है।
सीधे CNG MODE में होगी START:
आमतौर पर बाजार में ज्यादातर सीएनजी कारो को स्टार्ट करने के लिए पेट्रोल मोड ऑन करना पड़ता है। लेकिन टाटा की इस धमाकेदार न्यू पेशकश में आपको सीधे सीएनजी मोड़ पर गाड़ी स्टार्ट करने का ऑप्शन मिलता है। यह फीचर्स इस कार को अपने सेगमेंट की कारो से अलग बनाते हैं।