पिछले कुछ सालों में पेट्रोल की कीमतों में इजाफा होने के बाद सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। CNG के मुकाबले इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में भारी उछाल आया है। लेकिन एक नई शुरुआत होने के कारण इसके सफल होने के संभावना है 5050 होती है। ऐसे में साल में बिकने वाली टॉप टेन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में बताने के लिए हमने आपके लिए इस खबर को लिखा है। तो जानिए 2nd quarter (2023) में बिकने वाली top 5 इलेक्ट्रिक कारें।
Top 3 में Tata की कारे
साल 2023 की दूसरी तिमाही में कुल 26794 इलेक्ट्रिक यूनिट की बिक्री हुई है। इन आंकड़ों में 19024 यूनिट सिर्फ टाटा द्वारा बेची गई। जिसमें टाटा tiago कि 10695 यूनिट Nexon की 5072 यूनिट और टाटा tigor की 3257 यूनिट साल 2023 के दूसरे तिमाही में सेल हुई। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में उपभोक्ता का टाटा के ऊपर अटूट विश्वास है। यही कारण है कि साल 2023 की दूसरी तिमाही में बिकने वाली टॉप टेन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में टॉप 3 में टाटा द्वारा मैन्युफैक्चर है।
No.4 पर रही महिंद्रा
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की इस दौड़ में महिंद्रा ने भी अपना एक नमूना SUV400 पेश किया। अच्छा माइलेज होने के साथ-साथ यह गाड़ी किफायती भी है। यही कारण है कि इस मॉडल में 2233 यूनिट की बिक्री के साथ TOP SELLING EV कार में 4th रैंक हासिल की।
No.5 पर रही MG COMET
ब्रिटिश कार कंपनी द्वारा भारतीय कार बाजार में एक इलेक्ट्रिक पेशकश MG COMET ने भी मार्केट में धूम मचा दी और टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट में इसने 1914 यूनिट बेचकर अपना नाम 5th rank पर लिस्ट कराया।