World’s First Flying Bike: बढ़ती टेक्नोलॉजी ने आजकल दुनिया को हर क्षेत्र में नए आविष्कार देना शुरू कर दिए हैं जहां इस बार बाइक सेगमेंट में आगे बढ़ते हुए एक कंपनी ने उड़ने वाली बाइक निर्मित की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका की कंपनी जेटपैक ने दुनिया की पहली हवा में उड़ने वाली बाइक की बुकिंग लेना शुरू कर दी है। हवा में उड़ने वाली यह बाइक जमीन पर भी 400 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है साथ ही कंपनी ने इसमें कई प्रकार के नए सेंसर लगाए हैं जिसकी मदद से यह बाइक प्रतिक्रियाओं को भांप पर लेती हैं।
30 मिनट में 96 किलोमीटर की सैर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया की पहली Flying Bike 8 दमदार जेट इंजन से मात्र 30 मिनट में 96 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती है। कंपनी के मुताबिक इस फ्लाइंग बाइक को 16000 फीट की ऊंचाई तक उड़ा सकते हैं इसके लिए बाइक चालक को एक्सपर्ट होना आवश्यक है। ऐसे में बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते इस बाइक को आधुनिक जमाने में काफी पसंद किया जा रहा है।
कैसे करेगी हवा में सफर
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यह बाइक हवा में सफर कैसे करेगी तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसमें स्पेशल सेंसर लगाए हैं साथ ही इसका कंट्रोल हैंड ग्रिप मैं मौजूद बटनो द्वारा होगा जहां विविध बटन और कैंसर के माध्यम से इस बाइक को टेक ऑफ और लैंड करवा सकेंगे। वहीं कुछ डिजिटल सेंसर के माध्यम से चालक इस बाइक को हवा में कंट्रोल कर सकेगा।
टॉप स्पीड और कीमत
कंपनी के अनुसार यह फ्लाइंग बाइक हवा में 400 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से चल सकती हैं। साथ कंपनी ने इस बाइक की मैनेजिंग के लिए साथ में कुछ अन्य फीचर्स को भी ऐड किया है। हवा में उड़ने के साथ-साथ यह बाइक रोड पर भी चलने में सक्षम है जो 3.15 करोड़ की कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे अगले एक-दो सालों में बाजार में उतार सकेगी।