हीरो कंपनी सबसे बेस्ट हैं इसका प्रमाण वह आए दिन देती रहती है। मार्केट में उपस्थित सभी नई व पुरानी बाइक्स को पीछे छोड़ने में सक्षम है हीरो की Hero splendor अच्छी अच्छी स्पोर्ट्स बाइक को भी फेल करने में सक्षम है यह एक ऐसा मॉडल हैं जिसे युवा और बुजुर्ग दोनो पसन्द करते हैं। मार्केट मे अपने रुतबे को आगे बढ़ाते हुए Hero ने अपना नया एडीशन Hero Passion XTec उतारा हैं। इसके फीचर्स वाकही बेहतर है और लेटेस्ट न्यू फीचर और स्पेसिफिकेशन, साथ ही साथ इस बाइक का माइलेज भी इतना तगड़ा है की लोगो का दिल चुरा लेगा। आइए इस खबर के जरीए Hero passion Xtec के फिचर्स और कीमत क़ीमत में बारे में जाने।
New Passion XTec Bike के फीचर्स और स्पेसिफिकेश
Hero Passion XTec बाइक में आपको एडवांस लेवल के फिचर्स देखने को मिलेगे जैसे स्पीडोमीटर कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, काल एंड एसएमएसअलर्ट, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर आदि जैसे सभी फीचर्स शामिल किए गए हैं। कंपनी का दावा हैये फीचर्स सभी लोगो के दिल पर राज करेंगे।
New Passion XTec Bike कीमत और इंजन
इस बाइक की शोरूम प्राइज 74,590 रु रखी गईं हैं बाइक कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगी यानि ग्राहक अपनी मन पसन्द बाइक खरीद सकते हैं। बाइक का इंजन प्रीमियम क्वॉलिटी में उपलब्ध होगा। इसमें आपको 110cc, सिंगल-सिलेंडर, BS6-अनुरूप इंजन दिया गया है. यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गयाभाई. साथ ही साथ इसका मोटर आपको 7,500rpm पर 9bhp का पीक टॉर्क और 5,000rpm पर 9.79Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।