भारतीय कार बाजार में अभी भी डीजल कार का दबदबा कम नहीं हुआ है और इस सेगमेंट में महिंद्रा की अच्छी खासी पकड़ है भारतीय बाजार में बिकने वाले टॉप 10 डीजल कारों में से 5 कारें सिर्फ महिंद्रा की है। इसी आंकड़े से साफ होता है कि उपभोक्ताओं को महिंद्रा के प्रति डीजल कारों को लेकर कितना भरोसा है। आज हम इस खबर में टॉप टेन डीजल कारों के बारे में आपको बताने वाले हैं।
साल 2023 की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग डीजल कारे
हालांकि भारतीय बाजार में कम कीमत पर मिलने के कारण पेट्रोल कारो की बिक्री ज्यादा है पर भरोसे के मामले में लोग डीजल कार को खरीदना पसंद करते हैं और इसमें टॉप 10 की लिस्ट में महिंद्रा की 5 गाड़ियां जिसमें बोलेरो, स्कॉर्पियो, महिंद्रा एक्सयूवी 700, महिंद्रा थार और महिंद्रा xuv300 शामिल है दूसरी कंपनियों की बात करें तो ह्युंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टायोटा की तरफ से इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक गाड़ी टाटा की तरफ से टाटा हैरियर भी इस टॉप टेन बेस्ट सैलिंग डीजल कार की की लिस्ट में आती है।
NO.1 पर हे mahindra Bolero
इस लिस्ट में नंबर वन पर आने वाली कार महिंद्रा बोलेरो ने साल के दूसरे क्वार्टर यानी अप्रैल से जून तक कुल 25910 यूनिट की बिक्री की है। उसी के मुकाबले नंबर दो पर आने वाली महिंद्रा स्कार्पियो ने 25804 यूनिट की बिक्री की है। ठीक इसी तरह Hyundai creta (18628), Toyota Innova crysta (12614), Mahindra SUV700 (10802), mahindra thar (10703), Kia seltos (8828), Mahindra SUV 300 (8606), Toyota fortuner (8279), Tata harrier (7126) की बिक्री की है।