साल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर की लिस्ट में टॉप पर (Honda Activa) का नाम आता है। जून 2023 में होंडा एक्टिवा ने अपने कुल 1.3 लाख यूनिट को सेल किया था। इस स्कूटर ने मार्केट में ताबड़तोड़ बिक्री की इस दौड़ में इसने टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter), सुजुकी ऐक्सेस (Suzuki Access) और टीवीएस एनटॉर्क (TBS Ntorq) को भी पीछे छोड़ दिया है।
HONDA ACTIVA BEST SELLING SCOOTER
साल 2023 में होंडा एक्टिवा में टॉप 10 स्कूटर की बिक्री में टीवीएस जुपिटर, सुजुकी ऐक्सेस, टीवीएस एनटॉर्क, ओला एस1 जैसे दमदार स्कूटर्स को पीछे छोड़ दिया है। जून 2023 में होंडा एक्टिवा ने सबसे ज्यादा स्कूटर की बिक्री की है यहां आंकड़ा 1.3 लाख से भी ज्यादा है। इसी के मुकाबले जून 2022 में होंडा एक्टिवा ने 1.84 लाख यूनिट की बिक्री की थी। जून 2022 के मुकाबले जून 2023 की बिक्री में 29% का अंतर है इसके बावजूद भी पिछले महीने है सबसे ज्यादा बिक्री करने वाला स्कूटर रहा है। इससे उपभोक्ता के बीच इसकी लोकप्रियता को मापा जा सकता है।
Honda Activa का मुकाबला किससे
1.3 लाख यूनिट की बिक्री के बाद होंडा एक्टिवा पहले नंबर पर है तो जानते हैं इसके दूसरे तीसरे और चौथे पायदान पर कौन-कौन से स्कूटर है। देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर TVS JUPITER है जिसकी बिक्री पिछले महीने 64252 यूनिट रही है। इसके बाद तीसरे पायदान पर 39503 यूनिट बिकी है SUZUKI ACCESS की और इस लिस्ट में चौथे पायदान पर TVS NTORQ जिसकी कुल 28077 यूनिट की बिक्री हुई है इसके बाद ओला S1, टीवीएस आइक्यूब EV और यामाहा रेजरओर जैसे स्कूटरओं का नाम आता है ।
HONDA ACTIVA वेरिएंट और कीमत
भारतीय बाजार में यह स्कूटर दो वेरिएंट में अवेलेबल है होंडा एक्टिवा 6G और होंडा एक्टिवा 125। होंडा एक्टिवा 125 के ड्रम वैरीअंट के साथ इसकी एक्स शोरूम प्राइस 79806 हजार रुपए और ड्रम एलॉय वैरीअंट के साथ इसकी प्राइस ते 83474 रुपए और डिस्क वेरिएंट 86979 और(H-SMART) वैरीअंट 86979 की कीमत पर मार्केट में अवेलेबल है। और होंडा एक्टिवा 6G मॉडल की प्राइस नॉर्मलली 76233 और इसके DLX वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस ₹78734 उसी के साथ इसके TOP MODEL (H-SMART) वैरीअंट की एक्स शोरूम प्राइस कीमत 82234 रुपए रखी गई है।