साल 2023 के दूसरे क्वार्टर में इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ी है। और इस दौरान बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों में टॉप 3 पर टाटा की गाड़ियां है। टाटा के लिए धमाकेदार बिक्री करने वाली टाटा नेक्सन को अब टाटा टियागो ने 5000 यूनिट से पीछे छोड़ दिया है। इस न्यू छोटी हैचबैक टाटा टियागो के सामने टीगोर और एमजी कॉमेट जैसी गाड़ियां भी फीकी पड़ती नजर आई। आइए जानते हैं इस गाड़ी के फीचर्स और कीमत के बारे में।
TATA TIAGO EV बिक्री और मुक़ाबला
टाटा टियागो EV ने साल 2023 के दूसरे क्वार्टर में कुल 10000 से भी ज्यादा यूनिट्स की सेल्स की जबकि टाटा की ही पॉपुलर कार टाटा नेक्सोंन ने लगभग से 5000 यूनिट्स ही सेल्स की है। अगर टाटा की ही गाड़ियों से कंपेयर करें तो टाटा टियागो EV की 10,695 यूनिट, टाटा नेक्सन EV की 5,072 यूनिट, टाटा टिगोर EV की 3,257 यूनिट, महिंद्रा XUV400 की 2,234 यूनिट, की बिक्री हुई है। दूसरे क्वार्टर में (tata Tiago) TATA की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हे।
TATA TIAGO EV फीचर्स
TATA TIAGO EV मैं आपको 19.2kwh के बैटरी पैक के साथ 250km की रेंज और 24kwh बैटरी पैक के साथ 315km तक की रेंज देखने को मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को आप अपने घर पर 15 एंपियर सॉकेट के साथ चार्ज कर सकते हैं। 5.7 सेकंड मैं यह गाड़ी 0 से 60 किलोमीटर तक पहुंच सकती है। इसमें आपको 8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। टाटा के मुताबिक ये भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक गाड़ी है।