मार्केट में 5 डोर महिंद्रा थार का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जानकारी के अनुसार कंपनी अपने इस नए मॉडल को अगस्त तब लॉन्च कर सकती हैं इस कार को कई बार टेस्टी के दौरान देखा गया है थार का यह वेरिएंट 15 अगस्त 2020 को शॉर्ट -व्हीलबेस थ्री -डोर थार के दुनिया के सामने के आने के ठीक तीन साल बाद आएगा। मॉडल के डिजाइन और लुक की बात की जाए तो पुराने मॉडल के समान ही रहेंगे मगर फीचर्स और इंजन में काफी बदलाव किए जाएंगे आइए मॉडल के फीचर्स और इंजन क्वालिटी के बारे में जानें।
New Mahindra Thar के फिचर्स और डिज़ाइन
नई महिंद्रा थार में 3-डोर वर्जन वाले ही फीचर्स जैसे ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप दे सकती है। कार में कई सेफ्टी फीचर्स जेसे पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 3-डोर महिंद्रा थार वाले ही आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसके डिजाइन को देखे तो इसमें एक नया हेडलाइनर, एक फ्रंट आर्मरेस्ट, एक सनग्लास होल्डर और यहां तक कि एक इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
Five-door Mahindra Thar की क्या होगी कीमत
5-डोर महिंद्रा थार की शोरूम प्राइज 15 लाख रुपये के करीब रखी जा सकती है। इसका मुकाबला मारुति जिम्नी, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टोर, होंडा एलिवेट, एमजी हेक्टर, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन से होगा।
Five-door Mahindra Thar इंजन क्वॉलिटी
5 door Mahindra Thar में 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल को जारी रखेगी। इसका डीजल 130bhp/300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और पेट्रोल 150bhp/320Nm का प्रोडक्शन करता है। इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं। महिंद्रा अपनी 5-डोर थार को अफोर्डेबल 2-व्हील-ड्राइवट्रेन के साथ लॉन्च कर सकती है।