भारतीय बाजार में कहीं motocorp pvt. Ltd. कंपनियों ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग को देखते हुए इस सेगमेंट में अपने कई मॉडल और वैरीअंट लॉन्च किए हैं। क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट प्रेजेंटेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है। हर रोज नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च हो रहे है। हाल ही में इंडियन स्कूटर निर्माता Lectrix ने भी इस सेगमेंट में अपने दो स्कूटर लांच किए हे जिनका नाम (G3.0 और G2.0)रखा गया है। आज हम इस खबर में इन्ही स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं।
Lectrix LXS G3.0 और G2.0
भारतीय इलेक्ट्रिक मार्केट में इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग हो चुकी है, कम्पनी ने इनका इंट्रोडक्टरी प्राइस 1.03 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) रखा है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के बाद से ही इसकी बुकिंग स्टार्ट कर दी थी और 16 अगस्त से इसकी डिलीवरी भी लेना स्टार्ट कर देगी।
93 फीचर्स के साथ लॉन्च
कंपनी के अनुसार इसमें कुल 93 फीचर्स दिए गए हे। जोकि बाकी स्कूटरों से बहुत ज्यादा है। इन फीचर्स को अलग अलग सेगमेंट में जैसे 36 फीचर्स को सेफ्टी के मुताबिक, 14 फीचर्स को कंफर्ट के लिहाज से और बाकी बचे 24 फीचर्स को इसके स्मार्ट फीचर्स के रूप में दिया गया है। जो की एक धमाकेदार कॉम्बिनेशन होने वाला हे। इसमें आपको इंटेग्रेटेड नेविगेशन जैसे फीचर्स भर भर के देखने को मिलेंगे। इससे ज्यादा आपको ओटीए अपडेट्स, हेलमेट वार्निंग, व्हीकल डाइग्नोस्टिक, राइड स्टैटिक्स, मोबाइल के द्वारा रिमोट सीट ऑपरेट, एंटी थेफ्ट मैकेनिज्म जैसे काफी सारे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Lectrix LXS G3.0 और G2.0 पावर
लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस जी3.0 जी2.0 में आपको कर्मश 3.0kw और जी2.0 में आपको 2.3kw का बैटरी पैक देखने को मिलता है। जो आपको सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देने वाले हैं।