भारतीय बाजार में बजाज ऑटो लाने वाली हैं अपना नया इलेक्ट्रिकल स्कूटर ,कंपनी एक शानदार स्कूटर बनाने की कोशिश में लगी हुई है। जिसे बेहतरीन बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जायेगा। कंपनी के पास सिर्फ बजाज चेतक इलेक्ट्रिकल स्कूटर हैं कम्पनी टू व्हीलर में अपना पोर्टफोलियो बड़ाना चाहती है कंपनी के बड़े अधिकारी ने दावा किया है कि स्कूटर में इस्तेमाल होने वाली बैटरी ज्यादा स्टोरेज वाली होगी जिसके कारण किसी भी ग्राहक की यात्रा नहीं बिगड़ेगी। चार्जिग का झंझट नहीं रहेगा।

बजाज ऑटो यूनिट बिक्री में इजाफा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल के दौरान इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बिक्री में 464.44 फीसदी (MoM) का इजाफा दर्ज किया है. आंकड़ों के मुताबिक मार्च के दौरान बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 90 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा बढ़कर 508 यूनिट का हो गया था. बता दें कि मार्च में आइक्यूब ने 308 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री दर्ज की थी. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के आंकड़ों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्राहकों को यह स्कूटर काफी पसंद आ रहा है।

 बजाज चेतक के क्या है फीचर्स और बैटरी पैक

बजाज चेतक के फिचर्स की बात करे तो इसमें साधन कंसोल डिजिटल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,ब्रेकिंग प्रकार कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम चार्जिंग पॉइंट ,एआरएआई माइलेज,बॉडी टाइप इलेक्ट्रिक बाइक्स,हेडलाइट एलईडी पीछे की बत्ती,उच्चतम गति 63 kmph आदि जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेगे। इसके बैटरी पैक की बात की जाए तो बजाज चेतकमें 4200 W BLDC मोटर देखने को मिलेंगी। बजाज चेतक को अपनी 50.4 V / 60.4 Ah बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने के लिए 5 Hours लगता है और इसमें दावा किया गया रेंज 80 km/charge है

क्या है क़ीमत और कलर ऑप्शन

बजाज चेतक की शोरूम प्राइज 1.43 लाख रुपए है यह वेरिएंट 3 कलर्स : Satin Black,Matte Caribbean Blue,Matte Coarse Grey में उपलब्ध है।

 

 

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *