स्कोडा मार्केट में अपना नया वेरिएंट लॉन्च करने वाली हैं। कंपनी ने अपने नए मॉडल के पावरट्रेन का खुलासा किया हैं Sokuda superb एक बार फ़िर मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार हैं यह कंपनी 2001 में लॉन्च हुई थी जो अभी तक 15.32 लाख से अधिक यूनिट्स की सेल का आंकड़ा छू लिया है। अगर आप भी सेडान कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। आइए इसकी इंजन क्वॉलिटी और फीचर्स के बारे में जानें।
बेहतरीन फीचर्स से लैस ‘ New Skoda Superb
New Skoda superb में आपको वायरलैस चार्जर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, अडेप्टिव एलईडी हेडलैंप्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे इसके अलावा इसमें थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 12-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
New Skoda superb इंजन क्वॉलिटी और कीमत
Nw Skoda superb में आपको 2 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 1798 सीसी और 1984 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर सुपर्ब का माइलेज 15.1 किमी/लीटर है। इसकी शोरूम प्राइस Rs. 34.17 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 37.27 लाख तक जाती है।
कब होगी भारतीय मार्केट में लॉन्च
भारतीय बाजार में new Skoda Superb लॉन्च होने के लिए तैयार है. यह कंपनी चेक गणराज्य की हैं कंपनी स्कोडा ने घोषणा की है कि वह नवंबर 2023 में न्यू जेनरेशन की Superb से पर्दा उठाएगी।