Triumph ने हाल ही में अपने बाइक स्पीड 400 लॉन्च को लॉन्च करने के बाद उसकी सफलता को देखते हुए भारत में और 2 न्यू बाइक लॉन्च करने वाला है। ग्लोबल मार्केट में यह बाइक पहले से ही लॉन्च हो चुकी है लेकिन अब कंपनी ने इंडियन मार्केट में भी अपनी दो बाइक्स Triumph Scrambler 900 और Scrambler 1200 को लांच करने की घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं इन बाइक्स की डिजाइन और पावर के बारे में।

Triumph Scrambler 900 डिजाइन और पावर

इस बाइक में आपको दो कलर ऑप्शन कॉस्मिक येलो और ग्रेफाइट देखने को मिलते हैं। और दोनों में ही आपको जेट ब्लैक मडगार्ड, फ्रेम काउल और रियर पैनल के साथ मिलते हैं। इस बाइक में आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलने वाले हैं इसका इंजन 270 डिग्री क्रैंक के साथ 900cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है जो 7250 RPM पर 64.1 बीएचपी और 3250 RPM पर 80 एमएम का टॉर्क प्रोवाइड करता है। यह बाइक आपको कंपैक्ट मस्कुलर डिजाइन के साथ मिलने वाली है जिसका डिजाइन बुलेट जैसी गाड़ियों से मिलता-जुलता है।

Triumph Scrambler 1200 पावर

Triumph Scrambler 1200 मैं आपको न्यू कलर मेट सेंडस्ट्रोम देखने को मिलेगा और इसके फ्यूल टैंक, हेड लाइट बाउल, और साइड पैनल पर जेट ब्लैक कलर की स्ट्राइप दी जाएगी। लिक्विड कूलिंग के साथ इसमें आपको 270 डिग्री क्रैंक के साथ 1200 CC पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा यह इंजन 7200RPM पर 88.7 बीएचपी और 4500RPM पर 110nm का टॉर्क प्रोवाइड करता है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *