भारतीय कार बाजार में कॉम्पैक्ट SUVs की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। पिछले 5 सालों में यह कॉन्पैक्ट एसयूवी इतनी पॉपुलर हो गई अब लोग हैचबैक जैसी गाड़ी के मुकाबले कॉन्पैक्ट एसयूवी को खरीदना पसंद करते है। फिलहाल यह कॉन्पैक्ट एसयूवी का मार्केट बहुत बड़ा हो चुका है। लेकिन अब ज्यादातर विदेशी कंपनियां भी इंडियन मार्केट में अपनी कॉन्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च कर रही है। इस खबर में हम आपको एक मलेशियाई कंपनी के द्वारा लांच SUV के बारे में बताने वाले हैं।
कब होगी भारत में लॉन्च
भारत मैं इस मलेशिया कंपनी की कार की पहली झलक नासिक में इसकी टेस्टिंग के दौरान देखने को मिली इसकी पैरंट कंपनी जीली (geely) है। इस कार का निर्माण जिली और वोल्वो ने मिलकर किया है। इसका नाम प्रोटीन x50 है। हालांकि कंपनी द्वारा ऑफीशियली इसकी लॉन्च डेट पब्लिक नहीं की लेकिन लिक के अनुसार आने वाले 2 सालों के भीतर इस कार को भारतीय बाजार में लांच कर दिया जाएगा।
Proton x50 पावर
Proton X50 चीन में बेचे जाने वाली जिल्ली बिन्यू का रेबेज मॉडल हो सकता है। इंडिया में इसे जिल्ली की सहायक कंपनी प्रोटोन पेश करने वाली है। जिसमें आपको 1.5 लीटर 3 सिलेंडर वाला टर्बो पैट्रोल इंजन और 7-स्पीड DCT गियर बॉक्स देखने को मिलेगा। इसमें दिए गए 1.5 टर्बो पैट्रोल इंजन को दो वेरिएंट में ट्यून किया गया है इसमें पहला वैरिएंट आपको 150 PS की पावर और 226 एमएम टॉर्क के साथ और दूसरा वैरीअंट 177 पीएस की पावर और 255nm टॉर्क प्रोवाइड करती है इसका 177 पीएस पावर वाला इंजन इसे और भी ज्यादा पावरफुल बनाती है।
Creata, seltos से बेहतर है proton x50
इस कार को जिल्ली और वोल्वो दोनों मिलकर बना रहे हैं। इसीलिए यह इन दोनों के BMA मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर तैयार की जाएगी इसका डिजाइन वॉक्सहॉल कारों के डिजाइन के आसपास रहेगा। बात करें इसके रोड प्रजेंट की तो इसमें आपको 4335mm की लंबाई 1800mm की चौड़ाई और 1600mm की ऊंचाई के साथ इसका व्हीलबेस 2600mm मिलता है। जब किस के मुकाबले में खड़ी क्रेटा और सेल्टोस की लंबाई 4300mm और 4315mm की है इसका मतलब यह इन दोनों कारो से लंबाई में विजेता है