भारत में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की कार को खरीदा जाता है। हर साल बेस्ट सेलिंग कार में मारुति की गाड़ियां टॉप पर रहती है। मारुति की तरफ से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगनआर है जो कि पिछले 10 दशक से बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। लेकिन हाल ही में मारुति ने एक नई कार लांच की जिसका नाम Maruti Suzuki Fronx है। इस कार के डिजाइन मारुति सुजुकी बलेनो से काफी हद तक मिलती-जुलती है लोगों का कहना था कि fronx के आने के बाद बलेनो की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिलेगी लेकिन बलेनो अभी भी बहुत तेजी से खरीदी जा रही है आज हम इस खबर में बात करने वाले हैं बलेनो के अपडेटेड वर्जन के रूप में लांच की गई मारुति सुजुकी fronx में क्या खासियत है।

Maruti Suzuki fronx फीचर्स

मारुति की तरफ से लांच इस कार में आपको 1.0 लीटर और 3 सिलेंडर बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन जो 100 बीएचपी और 147.6nm टॉर्क प्रोवाइड करता है।और ऑप्शन में 1.2 लीटर k series पेट्रोल यूनिट वाला इंजन जो 90BHP और 113 NM टॉर्क प्रोवाइड करके देता है। 1.2 पेट्रोल इंजन के साथ इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जैसे दोनों ऑप्शन देखने को मिलते हैं। लेकिन 1.0 लीटर पेट्रोल वाले इंजन के साथ 6-speed टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल का ऑप्शन मिलता है। माइलेज के बात करो तो 1.2 पैट्रोल इंजन में आपको 21.79 km/l से 22.96 km/l की माइलेज देती है जबकि 1 लीटर वाले मैन्युअल मैं आपको 21.5 किलोमीटर पर लीटर और ऑटोमेटिक में 20.01 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज मिलती है।

मारुति सुजुकी fronx डिजाइन

इस कार को मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और मारुति सुजुकी बलेनो से इंस्पायर्ड होकर बनाया गया है जैसे उनमें आने वाले सिग्नेचर गग्रील के साथ स्प्लिट हैंडलैम्प और पतले एलइडी डीआरएल, एलॉय व्हील्स के साथ कूपे स्टाइल के रूपलाइन जैसे डिजाइंस को मारुति सुजुकी फ्रॉमnमें यूज़ किया गया है। यह कार आपको 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन मैं देखने को मिलेगी।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *