भारतीय बाजार में हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार एसयूवी हुंडई क्रेटा जल्द ही अपने अपडेट वर्जन में लांच होने वाली है ग्राहक इस गाड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार करना खत्म हो गया है क्योंकि कंपनी ने इसे लेकर घोषणा की है कि जल्द ही यह ग्राहकों के हाथ में होगी। चलिए इस खबर के जरिए हम आपको और अधिक जानकारी दें।
कब होगी लांच
भारतीय मार्केट में यह जल्द ही लांच होगी हालांकि लॉन्च होने की एग्जैक्ट तारीख तो नहीं लेकिन कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार चल रही ग्राहकों के हाथ में होगी। नई क्रेटा में मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस को बरकरार रखा जाएगा, जबकि फीचर्स में बहुत-से नए अपडेटेस देखने को मिल सकते हैं।
हुंडई क्रेटा के फिचर्स और इंजिन
हुंडई क्रेटा के फीचर्स की बात करे तो इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, सभी डिस्क ब्रेक, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स और ISOFIX समेत कई और सुविधाएं देखने को मिलेंगी। और इंजिन क्वॉलिटी भी बेहतरीन है जिसमें आपको 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो कि अब Idle Start/Stop टेक्नॉलजी से लैस हैं। पावर और टॉर्क के मामले में ये इंजन जबरदस्त हैं।
क्या होगी संभावित कीमत
नई हुंडई क्रेटा की संभावित शोरूम प्राइस Rs. 10.87 – 19.20 लाख के बिच में होगी हालांकि प्राइस को लेकर हमें कोई अधिक जानकारी नहीं हैं कंपनी ने 10 या 15 दिनों में अपडेट देने का वादा किया है अगर इसको लेकर कोई अपडेट आती है तो हम आपको बता देंगे।