भारतीय मार्केट में ट्रायंफ मोटरसाइकिल लिमिटेड अपना नया वेरिएंट निकालने वाली है। रोड पर बाइक की टेस्टिंग की गई है ऑटोकार ने सिटी व हाईवे दोनो जगहों पर इसका टेस्ट किया हैं दोनो जगह पर लगभग एक समान माइलेज आया हैं स्पीड को लेकर भी ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखा गया हैं मात्र 3 दिन में ग्राहकों ने 10 हजार बुकिंग कर ली है भारतीय मार्केट में यह 18 वेरिएंट लॉन्च कर चुकी हैं और इसके बाद यह अपना एक और वैरिएंट लॉन्च करने वाली हैं। यह बाइक मार्केट में स्थित रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली हैं ।
भारतीय मार्केट में ट्रायंफ के टू व्हीलर
भारत में ट्रायंफ की जो टू-व्हीलर्स मशहूर हैं उनमें ट्रायंफ , ट्रायंफ , ट्रायंफ , ट्रायंफ , ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस, ट्रायंफ ,ट्रायंफ शामिल हैं। भारतीय मार्केट में ट्रायन्प का बहुत बड़ा नेटवर्क हैं कंपनी के 15 शोरूम भारत में मौजूद हैं जो की अलग अलग शहरों में खुले हुए हैं।
ट्रायंफ स्पीड 400 लुक और फिचर
कंपनी ने ट्रायंफ स्पीड को शानदार लुक के साथ मार्केट में उतारा है। और इसमें आपको गोल हेडलाइट, मिनिमल बॉडी पैनल, 43mm गोल्ड USD फोर्क्स, स्टाइलिश सिल्चर एक्सेंट के साथ ज्यादातर ब्लैक-आउट इंजन बे, कंट्रास्टिंग फ्यूल टैंक कलर मिलता है। वैरिएंट के फिचर की बात की जाए तो इसमें हेडलाइट ग्रिल, लंबा हैंडलबार, नक्कल गार्ड, स्क्रैम्बलर दोनों सिरों पर 17-इंच के एलॉय व्हील, मेटजेलर स्पोर्टेक M9RR टायर, 140mm फ्रंट और 130mm रियर सस्पेंशन ट्रैवल, 300mm फ्रंट डिस्क, डुअल- चैनल ABS, सीट की ऊंचाई 790mm और बहुत कुछ मिलता है। स्पीड 400 का वजन 170 किलोग्राम है। मोटरसाइकिल में ऑल-LED लाइटिंग, हीटेड ग्रिप्स, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट, स्विचेबल ट्रांजैक्शन कंट्रोल, गियर पोजिशन इंडिकेटर भी मिलते हैं।
क्या है वैरिएंट की कीमत
ट्रायंफ स्पीड 400 की शोरूम प्राइज 2 .33 लाख रु हैं मार्केट में यह कई वैरिएंट के साथ लॉन्च होगी हालाकि कंपनी ने लॉन्च करने के विषय में अधिक जानकारी नही दी गई है।