Wegnor Maruti की सबसे बेस्ट कार मानी जाती हैं भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है वैगनआर की कम कीमत में होने के बावजूद भी यह छोटी एसयूवी की फीलिंग देती हैं। लेकिन अगर कार की कीमत के बारे में बात करें तो 5 साल में बहुत ज्यादा अंतर देखा गया है कुछ साल पहले रो मटेरियल की कीमत के बढ़ने के साथ-साथ गाड़ियों की कीमत में भी बढ़ोतरी देखी गई है वैसे पिछले 5 साल पहले यानी 2018 में वैगनआर की कीमत 4.15 लाख रू थी यानी कार की कीमतों में 1 लाख रू की बड़ौतरी देखने को मिली है। आइए कार के फीचर और डिजाइन के बारे में जाने।
Wegnor के वेरिएंट की कीमतें
वैगनआर की सभी गाड़ियों की कीमत है 4.24 रू से शुरू होकर 7. 14 लाख रू तक पहुंचती है। इन कारो को आप CNG वेरिएंट में भी खरीद सकते हैं मार्केट में कुल मिलाकर 11 वैरीअंट उपलब्ध है वर्तमान में इसके मेटेलिक और नॉन मेटेलिक दोनो वैरिएंट मौजूद हैं यानि Wegnor की कीमत 1.27 से 1.98रू तक पहुंच चुकी हैं।
Wegnor के शानदार फीचर्स
इस मारुति कार में 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स और 14 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स भी है जैसे ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट आदि।
इंजन क्वॉलिटी
वैगनआर न्यू मॉडल में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन: 1-लीटर (67पीएस और 89एनएम) और 1.2-लीटर (90पीएस और 113एनएम) दिए गए हैं और इसके एक 1-लीटर इंजन के साथ इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है CNG मॉडल का पावर आउटपुट 57पीएस और 82.1एनएम है। इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।