भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स में अपने दो वेरिएंट को लांच करने की घोषणा कर दी हैं XM और XM (S) जैसे दमदार वैरिएंट को लॉन्च करेगी और पुरे मार्केट को अपनी ओर खींच लेगी। हालांकि मार्केट में मारुति सुजुकी के भी कई वैरीअंट है जो टाटा मोटर्स के बीच अड़चन का काम कर सकते हैं मगर कंपनी का दावा है कि XM और XM (S) दोनों बैलेंस में एडवांस लेवल के फीचर ऐड किए गए हैं जिसके जिसकी वजह से यह ग्राहकों को काफी पसंद आएंगे। आइए इस खबर के जरिए हम दोनों वैरीअंट के फीचर्स और कीमत के बारे में जाने।
XM और XM (S) के बेहतरीन फीचर्स
दोनो वैरिएंट में लगभग एक जेसे वैरिएंट देखने को मिलेंगे जेसे मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हीलपावर, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिररटचस्क्रीनऑटोमेटिक, क्लाइमेट कंट्रोलइंजन, स्टार्ट स्टॉप बटनएंटी-लॉक, ब्रैकिंग सिस्टमअलॉय, व्हीलपावर, विंडो रियरपावर, विंडो फ्रंटव्हील, कवर्स जैसे दमदार फीचर्स ऐड किए गए हैं। टाटा मोटर्स के करोड़ों ग्राहक मार्केट में मौजूद है इन सब की परेशानियों को समझ कर और परिस्थितियों को देखकर ही डाटा ने अपने दो नए वेरिएंट निकाले हैं जो मार्केट में आने के बाद आग लगा देंगे।
XM और XM (S) की क्या होगी? कीमत
TATA मोटर्स के XM वैरीअंट की शोरूम प्राइस ₹ 6 लाख हैं और वही XM (S) की शोरूम प्राइज 7.65लाख रू है। जिससे इस सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक की अपील बढ़ जाएगी। ये वैरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर रेवोट्रॉन (Revotron) पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होंगे।