भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Royal Enfield 350cc सबसे ऊपर है। रॉयल एनफील्ड के अन्य मॉडल क्लासिक हंटर , इलेक्ट्रा, भी मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। लेकिन मार्केट में बिना दिन नई नई बाइक लॉन्च हो रही है इसी के बीच हार्ले डेविडसन X440 और ट्रायंप स्पीड 400 मार्केट में उतारी गई है मार्केट में मौजूद सभी बाइकों को तगड़ी टक्कर दे रहे हैं। नई बाइक 350cc की सालाना बिक्री में 38% वृद्धि देखी गई हैं रॉयल इनफील्ड जैसी बड़ी कंपनियां हर साल अपना नया वेरिएंट मार्केट में पेश करती रहती हैं,और युवा लोगों में काफी लोकप्रियता प्राप्त करती हैं।

बिक्री में कौनसी बाइक है? सबसे ऊपर

1. आरआई क्लासिक 350: क्लासिक 350 यूनिट बिक्री की बात करे तो वह 27,003 यूनिट्स के साथ लिस्ट में सबसे आगे है। यह जून 2022 में बेची गई 25,425 यूनिट्स की तुलना में 6.21 प्रतिशत की सालाना वृद्धि |

2. आरई हंटर 350 : हंटर 350 बाइक की बात करे तो जिसकी पिछले महीने 16,162 यूनिट्स बिकीं और 23.41 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हैं।

3.Royal Enfield बुलेट: बुलेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय बाइक हैं जिसकी यूनिट 2023 में 8019 यूनिट बेची गई पिछले साल की तुलना में यह 36% अधिक है। बुलेट बाइक ज्यादातर युवा लोगों में ज्यादा लोकप्रिय है। जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि कंपनी अब लटको नए अंदाज में तैयार कर रही है और जल्द ही वह सब मार्केट में भी उतारेगी।

4. रॉयल इनफील्ड में meteor: यह बाइक भारतीय मार्केट में ज्यादा नहीं बिकती इसी के कारण इसकी सालाना दर घटती जा रही है 2022 में इसकी यूनिट लगभग 5226 लेकिन 2023 में यह घटकर मात्र 2230 रह गई है।

Royal Enfield क्यों ज्यादा पसन्द की जाती हैं?

ऑटोमोबाइल में Royal Enfield काफी बड़ी कंपनी माने जाते हैं यह हर साल अपने नए नए वेरिएंट मार्केट उतारती रहती हैं यह हर बार अपने नए वैरिएंट में कुछ अलग प्रकार के फीचर्स ऐड करती है जिसके कारण वह लोगों को काफी पसंद आते हैं कंपनी ने हर बार अपने मॉडल को पुरानी गलती को देखते हुए सुधारा है।

 

 

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *