देश में बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पिछले 10 सालों में इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमोबाइल मार्केट में भारी उछाल देखने को मिला है। हालांकि इसके अपने ही फायदे और नुकसान हैं लेकिन पेट्रोल कार से थोड़ी महंगी होने के बाद भी लोग इसे वन टाइम इन्वेस्टमेंट समझकर खरीद रहे हैं। ताकि उन्हें पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत मिले। हालांकि इलेक्ट्रॉनिक कार मार्केट में लगभग ज्यादातर कार कंपनियों ने अपनी EV यूनिट मार्केट में उतार दि है लेकिन किया जैसी प्रचलित कार कंपनी भी अब इस मार्केट में अपनी यूनिट KIA EV9 के नाम से लांच करने जा रही है।
KIA EV9 की ग्लोबल मार्केट बिक्री
KIA कार निर्माताओं ने बताया कि वर्ष 2023 में अपनी KIA EV9 ग्लोबल मार्केट में लांच की थी जिसकी पहले 4 सप्ताह में 1337 गाड़ियों की बिक्री के साथ एक बड़ा मुकाम हासिल किया है जिसमें 1334 गाड़ियां कोरियन मार्केट और तीन गाड़ियों अन्य मार्केट में बिकी है। साल 2023 के जून महीने में KIA EV6 ने 9217 यूनिट बेचकर EV9 के बाद प्रमुख स्थान हासिल किया है। यह बिक्री यूनिट पिछले साल से 35% अधिक है।
बाजार में EV की बड़ती भारी मांग
भारतीय बाजार में KIA कंपनी की कारें पहले से ही बहु प्रचलित है जेसे किया सेल्टोस किया सोनेट जैसी कारे अपनी रेंज में बाकी कारों को अच्छी खासी टक्कर देती है, लेकिन अब यह कंपनी इलेक्ट्रिक यूनिट भी मार्केट में उतारने वाली है। बता दे कि ग्लोबल मार्केट में KIA ने अपनी इलेक्ट्रिक यूनिट 2023 के पहले महीने में लॉन्च की ओर लगभग 1350 यूनिट पहले महीने में बेचकर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में सफलता हासिल की और अब आने वाले साल 2025 में कंपनी भारत में भी अपने इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली है।