भारतीय बाजार में MG मोटर्स ने किया अपना नया मॉडल लॉन्च,मार्केट में इस साल सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। बेहतरीन लुक होने के कारण इस कार ने लोगों को बहुत ज्यादा आकर्षित किया लेकिन जब इसकी बिक्री के आंकड़े देकर गए तो हैरानी हुई कॉमेट ईवी की पहले महीने महज 1184 यूनिट बिकी, जो कि उम्मीद के विपरीत है। कॉमेट ईवी के समाने टाटा टियागो ईवी जैसी 10 लाख से सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी है और ग्राहकों का TATA के प्रति काफी विश्वास हैं इसी कारणवश एमजी मोटर के नए मॉडल को खरीदने के लिए लोग विचार कर रहे हैं।
MG मोटर की अन्य गाड़ियों की बिक्री
आपकी जानकारी के लिए बता देगी MG की जेडएस ईवी बीते हुए जून 2023 में 610 यूनिट बिकी है। यह कार नेक्सॉन ईवी मैक्स जैसी बेहतरीन कारों को टक्कर दे रही है अगर इस इलक्ट्रिक EV की शोरूम प्राइस की बात की जाए तो 23.38 लाख रुपये है MG मोटर इंडिया की अन्य कारों की जून सेल्स रिपोर्ट देखें तो जो टॉप सेलिंग हेक्टर एसयूवी है उसकी पिछले महीने 2170 यूनिट बिकी है। एमजी मोटर्स की अन्य गाड़ियों को भी भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया गया है। इसी के चलते आज कंपनी का मार्केट में बहुत बड़ा नाम है। कॉमेंट EV को ग्राहकों का विश्वास जीतना होगा जिसके चलते वह मार्केट में अपना दबदबा बना सकेगी।
भविष्य में होगा काफी सुधार
MG मोटर कंपनी दिन-ब-दिन अपने मॉडल को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। भले ही पिछले साल MG मोटर्स की के मॉडलों की बिक्री कम हुई है लेकिन आने वाले सालों में लोगों में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज बढ़ेगा जिसके कारण एमजी मोटर के मॉडल की बिक्री भी बढ़ेगी। अगले दो तीन सालों में लोग 10 लाख से 12 लाख की छोटी EV कार की तलाश करेंगे जिसे भीड़भाड़ वाली जगहों पर आसानी से चलाया जा सके। एमजी ने इसी उम्मीद में सिटी राइड बेस्ड कॉमेट ईवी पेश की है
एमजी कारों की प्राइस लिस्ट
MG मोटर की टॉप 3 कार की कीमत के बारे में बात करें तो
1. एमजी हेक्टर जिसकी कीमत 15 – 22.12 लाख रुपए हैं, 2.एमजी एस्टर की शोरूम प्राइज 10.82 – 18.69 लाख रुपए है
3. एमजी कॉमेट ईवी की शोरूम प्राइज 7.98 – 9.98 लाख रू है
सभी कार की July 2023 प्राइस लिस्ट नीचे देखे।
[spacing size=””]मॉडल एक्स-शोरूम कीमत
1.एमजी हेक्टर – Rs. 15 – 22.12 लाख*
2.एमजी एस्टर – Rs. 10.82 – 18.69 लाख*
3.एमजी कॉमेट ईवी – Rs. 7.98 – 9.98 लाख*
4.एमजी ग्लॉस्टर। – Rs. 38.08 – 43.08 लाख*
5.एमजी हेक्टर प्लस – Rs. 18 – 22.97 लाख*
6.एमजी जेडएस ईवी – Rs. 23.38 – 27.89 लाख*