TVS Zeppelin R New: टीवीएस कंपनी लंबे समय से अपने नए प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है जहां कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में स्कूटर से लेकर बाइक जैसे नए उत्पाद मार्केट में पेश किए हैं। ऐसे में हाल-फिलहाल में एक बार फिर टीवीएस कंपनी चर्चाएं बटोर रही हैं। टीवीएस की चर्चा का कारण इस बार नई क्रूजर बाइक TVS Zeppelin R है जो आकर्षक डिजाइन और नए लुक के साथ जल्द ही मार्केट में लांच होने वाली है। TVS Zeppelin R को कंपनी फीचर्स के भंडार के साथ लांच करेगी जिस से जुड़ी कुछ अपडेट सामने आई है। चलिए जानते हैं टीवीएस की यह बाइक आखिर किन फीचर्स और कितने कितनी कीमत के साथ लांच हो सकती है।
स्टाइलिश लुक के साथ आएगी TVS Zeppelin R
पिछले 5 सालों से इस सबसे लेटेस्ट क्रूजर बाइक का लोग इंतजार कर रहे हैं जहां रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी साल 2023 में इस बाइक को पेश कर सकती है। TVS Zeppelin R नए और बेहतरीन डिजाइन के साथ आएगी जिसमें टीवीएस कंपनी ने विशेष बॉडी पार्ट्स और नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
TVS Zeppelin R के फिचर्स
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इसमें कई आधुनिक फीचर का इस्तेमाल करेगी जिससे यह आने वाले समय में ग्राहकों की डिमांड पर खरी उतर सकें। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के तहत टीवीएस की बाइक में स्मार्टफोन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलेगा। इसमें यूएसजी फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक यूनिट, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फिचर्स भी मिलने की उम्मीद है।
माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस
टीवीएस का यह अपकमिंग बाइक पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा जिसमें 220cc का सिंगल सिलिंडर इंजन मिलने की उम्मीद है। इसका इंजन 20bhp की आउटपुट पावर और 18.5nm का टार्क करने में सक्षम होगा। बाइक का यह पूरा सेगमेंट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होते हुए इस बाइक को आधुनिक बनाएगा।