Maruti Suzuki XL7 MPV 2023: Maruti कंपनी वर्ष 2023 में भारतीय बाजारों में नए लॉन्च करते हुए अपने ग्राहकों को आकर्षित करने में लगी हुई हैं जहां कंपनी ने अब एक बार फिर अपनी सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी वाली कार Maruti Suzuki XL7 MPV को लॉन्च करने का फैसला लिया है जो लगभग 26 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। यह कार निश्चित रूप से मार्केट में महिंद्रा की सबसे चर्चित मानी जाने वाली कार Scorpio को टक्कर देगी क्योंकि 7 सीटर सेगमेंट के भीतर मार्केट में एक ही काफी कम कार उपलब्ध हैं जो मारुति की Maruti Suzuki XL7 MPV का मार्केट में सामना कर सके क्योंकि कंपनी ने अपनी इस कार को बेहतरीन फीचर्स देने के साथ ही आकर्षक डिजाइन भी दिया है जो इसे आधुनिक दौर में सबसे खास बनाता है।
XL6 की तर्ज पर बनेगी XL7
हाल ही में मारुति कंपनी ने अपनी कार को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है जिसके बाद अब इसके भारत में लांच होने की संभावनाएं बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजारों में लॉन्च करने की घोषणा कर सकती हैं जहां Maruti Suzuki XL7 MPV अपने बेहतरीन फीचर्स के कारण मार्केट में पहले ही चर्चित मानी जाती हैं।
Maruti Suzuki XL7 MPV का डिजाइन
Maruti Suzuki XL7 MPV एक बोल्ड और आक्रामक फ्रंट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और एक मस्कुलर बम्पर के साथ आता है। कार में स्किड प्लेट, रूफ रेल्स और डायमंड-कट अलॉय व्हील भी हैं, जो इसे स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देते हैं। XL7 का पिछला डिज़ाइन भी काफी दमदार था जिसमें एक तेज दिखने वाली एलईडी टेललाइट है जो कार की पूरी चौड़ाई तक फैली हुई है।
Maruti Suzuki XL7 MPV की संभावित कीमत
हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार को भारत के मार्केट में लॉन्च नहीं किया है लेकिन इसे जल्द ही भारतीय बाजारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लांच किया जा सकता है जहां हाल ही में मिली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जानकारी के चलते पता चला है कि भारतीय बाजारों में इस कार को लगभग 13 लाख रुपए की कीमत से 16 लाख रुपए की कीमत के बीच लांच किया जा सकता है।