Kia Seltos X Line Facelift: भारतीय SUV मार्केट Kia Seltos ने अपनी खास जगह बना ली हैं कंपनी के प्रीमियम X line वेरिएंट की बिक्री भी काफ़ी अच्छी रही है ग्राहकों द्वारा काफ़ी पसंद किया गया हैं.मार्केट मे ग्राहक थोड़ा उलझन में है कंपनी ने यह दावा किया है की वह अपने नए मॉडल X line को नए अवतार मे पेश करेगी लेकिन ग्राहक का कहना है कि क्या कम्पनी सेल्टॉस एक्स-लाइन फेसलिफ्ट को भी मार्केट मे उतारने वाली हैं जी हां, सेल्टॉस एक्स लाइन फेसलिफ्ट भी आने वाले समय में लॉन्च होगी, जिसमें काफी कुछ साख होगा।
आने वाले समय मे seltos X line फेसलिफ्ट नए फीचर्स और स्पोर्टी लुक में मार्केट मे आयेगी जो आते ही आग लगा देगी.

Kia seltos X line facelift में पुराने वेरिएंट के मुकाबले काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कार में ऑरेंज ऐक्सेंट और ग्लॉस ब्लैक इन्सर्ट का इस्तेमाल किया गया हैं जो कार को स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक देंगे और वही लोअर रियर बंपर और साइड डोर के निचले हिस्से में ऑरेंज ऐक्सेंट के कारण कार काफी आकर्षक दिखेगी.

कार में बेहतरीन बोनट डिजाइन के साथ साथ पावरफुल बंपर, एलईडी हैडलैंप और डीआरएल, आकर्षक रियर लुक और कनेक्टिंग एलईडी टेललैंप, 18 इंच क्रिस्टल कट मैट ग्रैफाइट अलॉय व्हील्ज और डुअल एग्जॉस्ट पाइप समेत कई सारी खूबियां ग्राहकों को देखने को मिलेगी.

बेहतरीन क्वालिटी वाला इंजन

Kia seltos X line के मॉडल में 1.4 लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो कार में लगभग 138 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.और वहीं 1.5 लीटर CRDI डीजल इंजन 113 बीएचपी तक की पावर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार में बेहतरीन इंजिन ऑप्शन देखे जा सकते हैं माना जा रहा हैं की यह एसयूवी कार 7 स्पीड DCT और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगी.

अनुमानित फीचर्स

Kia seltos X line के फीचर्स की बात करे तो वर्तमान मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफ़ी बेहतरीन होंगे कार मे वेंटिलेशन फीचर वाली लेदर सीट्स, पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, और कार मे 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल समेत अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स होंगे और साथ ही 6 एयरबैग्स, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट और हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ ही अडवांस असिस्टेंस ड्राइवर सिस्टम देखने को मिलेंगे.

Kia seltos X line facelift की संभावित कीमत

कंपनी के द्वारा पुराने मॉडल के मुकाबले कुछ ज्यादा बदलाव नही किए हैं kia seltos X line के पुराने मॉडल की कीमत 11.00 लाख – Rs. 19.00 लाख,के बीच मे हैं यानी नए मॉडल की कीमत भी आस पास ही रहेगी कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नही मिलेगा.

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *