Tata Altroz iCNG Review मे हुआ बड़ा खुलासा, 7.55 लाख की कीमत मे होगा Baleno से बेहतर

Tata Altroz iCNG Review: Tata कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली सबसे बेहतरीन सीएनजी कार Altroz ​​iCNG को पेश किया था जिसके बाद से अविष्कार को भारतीय बाजारों में 7.55 लाख रुपए की कीमत में कंपनी द्वारा लांच कर दिया गया है। यह भारत की ऐसी पहली कार है जो 2 सिलेंडर इंजन के साथ आती हैं जिसमें कंपनी ने पर्याप्त बूट स्पेस भी दिया है। इस कार की भारतीय बाजारों में कुछ सीमित जगह डिलीवरी हो चुकी है जहां अब हम आपको बताएंगे कि यदि आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और Tata Altroz iCNG आपके लिए पहला विकल्प बन चुका है तो यह आपको किस प्रकार के लाभ पहुंचाएगी।

Tata Altroz iCNG का इंजन और पॉवर

Tata Altroz iCNG मैं कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ 2 सिलेंडर इंजन का उपयोग किया है जो इस कार को सबसे ज्यादा खास बनाती है। इस कार को पावर देने के लिए टाटा कंपनी में इसमें 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन लगाया है जो CNG मोड में 73.5hp की पॉवर और 103Nm का टार्क जनरेट करता है और पेट्रोल मोड में 88hp और 115Nm टार्क जनरेट करता। Altroz ​​iCNG का एक और फायदा यह है कि इसे सीधे CNG मोड में चलाया जा सकता है।

Tata Altroz iCNG Price Details

Altroz ​​iCNG की कीमत बेस XE ट्रिम के लिए 7.55 लाख रुपये और टॉप-स्पेक XZ+ O (S) (शुरुआती कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) के लिए 10.55 लाख रुपये है। इस मार्केट में इस कार की सबसे बड़ी कंपीटीटर मानी जाने वाली Baleno CNG के काफी आसपास इस कार की कीमत कंपनी ने रखी है। आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी ने इसमें एक विशेष डिजाइन किया है जहां अन्य सीएनजी कारों में सिलेंडर की वजह से पर्याप्त बूट स्पेस नहीं मिल पाता है लेकिन इसमें कंपनी में लगभग 210 लीटर के बूट्स पर को रखा है जो इस कार्य को सबसे खास बनाता है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *