Honda कंपनी काफी समय से फोर व्हीलर कार के मार्केट में नए लॉन्च कर रही हैं जहा कंपनी ने हाल फिलहाल में Honda Elevate को लॉन्च करने का फैसला लिया है जो मारुति की सबसे जबरदस्त कार Maruti Jimny के लांच होने से पहले मार्केट में लांच होगी। कंपनी अपनी इस कार को जल्द ही मार्केट में लांच करने के लिए तैयारियां कर रही है जहां हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक यह हौंडा कंपनी की अब तक की अन्य कारों की तुलना में कम बजट रेंज के भीतर सबसे प्रीमियम कार होगी जिसमें नए और बेहतरीन फीचर्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसका डिजाइन एकदम हटकर बनाया जाएगा जहां कंपनी ने पहले भी Honda City को लांच किया था लेकिन उन्हें मार्केट में इतनी सफलता न मिलने के कारण अब कंपनी नए डिजाइन सेगमेंट में Honda Elevate को लॉन्च करने वाली है।
Honda Elevate के संभावित फिचर्स
Honda Elevate एसयूवी में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, एक सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और हवादार फ्रंट सीटें शामिल हो सकती हैं। कंपनी ने इसमें बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है जिनकी मदद से यह कार सेफ्टी के मामले में काफी बेहतर मानी जा रही है इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीएमपीएस), 360-डिग्री कैमरा और बेहतरीन ADS जैसे लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड फीचर मिलने की उम्मीद है। इसमे स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है।
Honda Elevate की संभावित कीमत
हौंडा कंपनी अपनी इस कार को 6 जून को वैश्विक स्तर पर लांच करने वाली है। कंपनी ने अपनी इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दिए जहां हाल फिलहाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक इसकी बुकिंग डीलरशिप के पास भी पहुंच चुकी है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है लेकिन भारतीय बाजारों में इसे 11 लाख रुपए की कीमत से लेकर 13 लाख रुपए की कीमत तक लांच किया जा सकता है। यह कार मार्केट में Hyundai Creta को टक्कर देने में सक्षम होगी जो इसे सबसे ज्यादा खास बनाता है।