Toyota BZ4X Electric Car: भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक कार की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब कंपनियां भी नए सेगमेंट वाली इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण शुरू कर चुकी हैं। Toyota कंपनी भी अब मार्केट में वापसी करते हुए अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Toyota BZ4X को लॉन्च करने वाला है। Toyota BZ4X नए सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार है जो अपने आकर्षक डिजाइन के लिए जानी जाएगी। कंपनी ने इसे अपने अपकमिंग पोर्टफोलियो में रखा है जो निश्चित रूप से वर्ष 2023 में ग्राहकों को बेहतर लाभ पहुंचाएगी। कंपनी का मानना है कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में यह कार भारतीय बाजारों में लॉन्च होते हुए निश्चित रूप से कंपनी को इलेक्ट्रिक मार्केट में कार्य बनाने के लिए बढ़ावा देगी जिससे कंपनी आगे भी पोर्टफोलियो में नई गाड़ी लांच करेगी।
Toyota BZ4X सिंगल चार्ज में देगा 482 किलोमीटर की रेंज
आधुनिक टेक्नालॉजी और नए सेगमेंट के साथ Toyota BZ4X मे कंपनी में पावरफुल बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है जो निश्चित रूप से इस कार को आधुनिक सेगमेंट के साथ बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इन पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के चलते यह कार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी। BZ4X की एक बार चार्ज करने पर 482 KM की अनुमानित रेंज देगी।
Toyota BZ4X के फिचर्स और डिजाइन
Toyota BZ4X मैं टोयोटा की सबसे लेटेस्ट एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर को लगाया जाएगा। इसमें लेन डिपार्चर अलर्ट, आपातकालीन ब्रेकिंग और एक बेहतर केबिन होगा जिसमें दुर्घटना की संभावना कम होगी हैं। Toyota BZ4X का इंटीरियर नई टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित है जिसमें बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगी है जो नेविगेट करने में आसान है और नेविगेशन, ऑडियो और कार में विशेष सेटिंग फीचर्स देगी। साथ ही इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा।