भारतीय बाजारों में Fortuner को काफी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है जिसे टक्कर देने के लिए आप कंपनियां मार्केट में नए सेगमेंट के साथ अपनी कारों को लॉन्च करने में लगी हुई है। हाल ही में बाजारों में वापसी करते हुए Skoda कंपनी ने अपनी सबसे बेहतरीन सेवन सीटर कार Kodiaq को अपडेट करते हुए भारत में दोबारा लॉन्च किया है जो काफी कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है। सरकार निश्चित रूप से वर्ष 2023 में ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करेगी क्योंकि कंपनी ने पहले भी मार्केट में इसी सेगमेंट के साथ काफी कारों को लांच किया था लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता देखने को नहीं मिली थी। वैसे तो इस कार को कंपनी ने वर्ष 2017 में अनवील किया था जिसके बाद अब वर्ष 2023 में इसे अपडेट करते हुए दोबारा लांच किया गया है।
Skoda Kodiaq मे अब मिलेगा दमदार इंजन
Skoda Kodiaq भारत में लॉन्च होने के पश्चात से ही अपने पावरफुल इंजन और दमदार क्षमताओं के लिए जानी जाती थी जहां अब कंपनी ने एक बार फिर इसमें bs6 इंजन अपडेट किया है तो निश्चित रूप से अब काफी पावरफुल हो चुका है। Skoda Kodiaq मे आपको पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। कंपनी ने अपने इस एसयूवी को BS6 के अनुरूप बनाया है। इसके अंदर आपको 2 लीटर का TSI EVO टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलता है। इस एसयूवी के अंदर अब आपको पहले से ज्यादा 4.2 फीस दी फ्यूल एफिशिएंट हैं। कंपनी का कहना है कि यह कार मात्र 8 सेकेंड के अंदर 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड ले सकती है
Skoda Kodiaq के फिचर्स और कीमत
इस कार के अंदर आपको बेहतरीन और शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें आपको 6 ड्राइविंग मोड ईको, कंफर्ट, नॉरमल , sport individual or snowy है। इसके अंदर यात्रियों के पैरों को आराम देने के लिए लाउंज स्टेप भी दिया होता है। इसके अंदर आपको पावर स्टेरिंग, डायनेमिक चेसिस कंट्रोल , 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ कई सारे और शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।Skoda Kodiaq की कीमत 38 लाख रुपए की है। जबकि इसकी स्पोर्टलाइन की कीमत 39.39 लाख रुपए हैं। वही इसके L&K वैरिएंट की कीमत 41.39 लाख रुपए है।