TheAuto

भारत में वापसी करेगा LML, ऑटो एक्सपो में स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी

LML Star Electric Scooter: LML काफी साल बाद भारतीय मार्केट में वापसी करते हुए मार्केट में अपना नया उत्पाद लॉन्च करने वाला है जहां लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक LML अपना Star Electric Scooter स्कूटर ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करेगा। LML पिछले कुछ दिनों मे अपने 3 नये इलेक्ट्रिक उत्पाद के साथ बाजार में वापसी की थी जिनमें ओरियन इलेक्ट्रिक बाइक और मूनशॉट इलेक्ट्रिक बाइक शामिल है। ऐसे में दोबारा 2023 मैं मार्केट पर कब्जा करने के लिए अपना स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगा जिसकी पूरी संभावना ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च होने की है।

LML Star Electric Scooter

इलेक्ट्रिक सेगमेंट के लिए 500 करोड़ का निवेश

एलएमएल अपने इलेक्ट्रिक उत्पादों को लांच करने और उनका निर्माण करने के लिए नई योजना तैयार कर रही हैं जिसके तहत 500 करोड़ रुपए का निवेश संभावित माना जा रहा है। इस निवेश के तहत कंपनी मार्केट में उपलब्ध अपने अन्य उत्पादों एवं नए उत्पादों के मॉडल में सुधार करने का कार्य करेगी। ऐसे में साल 2023 में एल एम एल कंपनी मार्केट में दोबारा लंबी वापसी करते हुए अपने अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों का लॉंच करेगी।

LML Electric Scooter Features

LML Electric Scooter में विंडस्क्रीन के नीचे गोल एलईडी हेडलैम्प, LED DRL, नया बॉडी पैनल, हैंडलबार के ऊपर डिस्प्ले और 10 इंच के टायर मिल सकता है। फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर मोनो-शॉक जैसे अन्य फिचर्स मिलने की भी उम्मीद हौ।

Leave a Comment