यदि आप भी आगे चलकर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं और हाल फिलहाल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत को देखकर आकर्षित हो रहे हैं तो अब आप को बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही सब्सिडी को कम कर दिया है जिसके बाद भारत में अधिकांश इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत में इजाफा देखने को मिलेगा। सरकार द्वारा हाल ही में यह बड़ा फैसला लिया गया है जिसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर दी जा रही सब्सिडी को कम किया जाएगा जहां अब नए नियमों के साथ नया सब्सिडी भी लागू किया जाएगा। सरकार द्वारा यह नया नियम 1 जून 2023 को लाया जाएगा जिसके बाद से देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक महंगे हो जाएंगे।
इस तरह होगी सब्सिडी में कटौती
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार 1 जून 2023 से भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही सरकार द्वारा सब्सिडी को खत्म किया जाएगा जिसकी वजह से निश्चित रूप से वर्ष 2023 में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए अधिक पैसे देने पड़ेंगे। जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक सब्सिडी की रकम को ₹15000 किलो वाट से घटाकर ₹10000 किलो वाट कर दिया जाएगा जिससे निश्चित रूप से स्कूटर की कीमतों में वृद्धि होगी। नया सब्सिडी नियम लागू करने के बाद संबंधित मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि स्कूटर पर दी जा रही है सब्सिडी 1 जून 2023 से घटाई जाएगी।
31 मई तक कर लीजिए वाहनों की खरीदारी
यदि आप भी वर्ष 2023 में पैसा बचा कर खरीदारी करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि आप सरकार द्वारा दी जा रही अधिक सब्सिडी का लाभ उठाकर आसानी से इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीद सकते हैं। जहां 1 जून 2023 के बाद सब्सिडी दी जा रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में हल्का इजाफा हो जाएगा जिसकी वजह से आपको बचत करने में काफी परेशानी हो सकती है क्योंकि पहले ही महंगाई के कारण काफी लोग परेशान हो रहे हैं। सरकार द्वारा सब्सिडी की रकम कम करने के फैसले के बाद किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया है जहां सब्सिडी कम हो जाने पर कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।